कब सुलझेगी बृजेश सोनी के हत्याकांड की गुत्थी

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 1 अगस्त । कस्बे में हुई लोगो का दिलदहलाने वाली लूट व हत्या की सनसनीखेज वारदात का पता पुलिस घटना के 8 दिन गुजर जाने के बाद भी नही लगा पाई, जबकि पुलिस इस मामले में करीब 100 से अधिक लोगो से थाने बुलाकर पूछताछ कर चुकी, जिनमे शामिल मुनीमों, मजदूरों व परिचित लोगो से भी थाने बुलाकर बड़ी बारीकी से पूछताछ की है। ज्वेलर की दुकान पर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे कोटा स्पेशल टीम द्वारा खंगाले गये है। बृजेश हत्याकांड मामले में पुलिस ने फॉरेंसिक टीम, स्क्वायड डॉग टीमो की भी मदद ली, लेकिन पुलिस लूट व हत्या के आरोपियों तक नही पहुँच पा रही है, अभी भी व्यापारी बृजेश सोनी हत्याकांड में जाँच जारी है। घटना के बाद से हर किसी की नजर व्यापारी व समाज सेवी बृजेश सोनी हत्याकांड के खुलासे पर बनी हुई है। घटना के बाद समाज व व्यापारी वर्ग संभाग में कई जगह दुकाने बंद कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की माँग को लेकर आक्रोश जता चुके है। एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में गठित टीमे अपराधियो तक पहुँचने का पूरा प्रयास कर रही है, जाँच अधिकारियों से मिले व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल को भी जल्द घटना से पर्दापाश करने का भरोसा दिया है। घटना के बाद से हर शख्स की नजर समाज सेवी बृजेश सोनी हत्याकांड के खुलासे पर बनी हुई है। घटना के बाद स्वर्ण समाज समाज के लोग व व्यापारी वर्ग संभाग में कई जगह दुकाने बंद कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की माँग को लेकर आक्रोश जता चुके है। लेकिन अभी भी एडिशनल एसपी साहब मामले में अनुसंधान जारी बता रहे है। वही थानाधिकारी नरपतदान सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें लगी हुई है । मामले में गहनता से जांच की जा रही है । पुलिस मामले के खुलासे में लगी हुई है ।

यह था मामला
24 जुलाई रविवार की रात्रि को सीसवाली कस्बे की सब्जीमंडी में लगी ज्वेलर्स की दुकान को करीब 9 बजे बंद कर घर लौटे व्यापारी बृजेश सोनी की पहले से घात लगाकर घर मे छुपे अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी,ओर घर मे रखे सोने चांदी के आभूषण, नगदी लूटकर ले गये थे। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन की टीम सीसवाली में कैम्प लगाकर इस पूरे मामले का खुलासा करने में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!