खण्डेला व रामपुर टोंडिया पंचायत के मनरेगा श्रमिको को नही मिला भुकतान

फ़िरोज़ खान
बारां 6 अगस्त । खण्डेला व रामपुर टोंडिया पंचायत के मनरेगा श्रमिकों को जून माह का भुकतान अभी तक भी नही मिला है । दोनों ग्राम पंचायत के श्रमिकों को भुकतान नही मिलने के कारण आर्थिक परेसानी का सामना करना पड़ रहा है । इन्होंने बताया कि जून माह का किसी की एक किसी की 2 मस्टररोल का भुकतान रुका हुआ है । किरण को 2 मस्टररोल इसका जॉबकार्ड नम्बर 53135848 है । कैलाशी पत्नी किशन सहरिया को 3 मस्टररोल, मोत्यां को 1 मस्टररोल, गब्बो को 1 मस्टररोल, कैलाशी पत्नी बाबू को 1 मस्टररोल, कमलेश की 1 मस्टररोल, द्वारक्या को 1 मस्टररोल, सुनीता को 1 मस्टररोल, गोबरी को एक मस्टररोल, दोली को एक मस्टररोल, गुड्डी को 1 मस्टररोल, रामप्यारी को 1 मस्टररोल, कंचन को एक मस्टररोल,सुरती को 1 मस्टररोल,ब्रस्पति को 2 मस्टररोल, मीना को 2 मस्टररोल का भुकतान नही मिला है । इन मजदूरों ने भुकतान करवाने की मांग की है उन्होंने बताया कि भुकतान मिल जाएगा तो राखी का त्योहार अच्छा मन जाएगा । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता शकुंतला बाई ने बताया कि गांव में सहरिया समुदाय के साथ बैठक के दौरान इन्होंने बताया कि हमे मनरेगा का भुकतान नही मिल रहा है । इसको लेकर पंचायत ग्राम विकास अधिकारी से बातकर भुकतान करवाने की मांग रखी । इस सम्बंध में पंचायत विकास अधिकारी जगदीश सहरिया ने बताया कि स्टेट फंड नही आने के कारण भुकतान नही हो पाया है । जैसे ही फंड आएगा भुकतान करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!