ढीकवानी सहरिया बस्ती में पेयजल संकट

फ़िरोज़ खान
बारां 7 अगस्त । ढीकवानी ग्राम पंचायत पर सहरिया बस्ती में ग्राम पंचायत द्वारा नयी ट्यूबवेल व मोटर लगवाई गयी थी । कुछ दिन बाद इसकी मोटर खराब हो गयी । जिसको अभी तक भी ठीक नही करवाया गया है । इस कारण बस्तीवासियों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है । उसमे अभी तक पानी की मोटर नही डाली गई । बस्ती निवासी रामवती, चमेली, कमलेश, गुड्डी, परवत, अशोक, नरेश, गोविंद ने बताया कि बस्ती में पानी की समस्या से लोग परेसान हो रहे है । उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल तो लगी दी गयी मगर उसमे मोटर नही डाली गई है । इस कारण लोगो को पीने का पानी के लिए इधर उधर परेसान हो रहे है । बस्ती के लोगो ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया कि मगर अभी तक मोटर नही डाली गई है । जो डाली गयी थी वह खराब हो उसके बाद दूसरी नही डाली गयी है । युवा मंच के सदस्यों ने बैठक में बताया की ग्राम पंचायत को अवगत कराने के बाद भी न तो मोटर को ठीक करवाया जा रहा है और ना ही दूसरी मोटर डाली जा रही है । इस सम्बंध सरपंच द्वारकीलाल मेहता ने बताया कि सहरिया बस्ति में पांच टयूबवेल लगी हुई है । पानी की कोई दिक्कत नही है । जिस बोर की मोटर खराब हो गयी है यह भी अभी बारिश से पहले नया करवाया गया है । इसकी मोटर को ठीक करवाकर चालू करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!