अजगरी भवानी सागर की अन्तिम छोर की पाल के टुटने से गाव मे पहुंचा पानी

विकास अधिकारी मौकै पर पहुचकर जेसीबी से पाल को करवाई दुरस्त
सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस 19अगस्त / समीपवर्ती ग्राम अजगरी मे भवानी सागर की पाल के टूटने से पानी गाव मे घुस गया।ग्रामीणों ने सरवाड उपखण्ड अधिकारी को सूचना दी। एसडीएम के निर्देश पर सरवाड विकास अधिकारी ने मौके पर पहुचकर जेसीबी से पाल दुरस्त करवाई।प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती अजगरी के भवानी सागर की गाव की ओर की अन्तिम छोर की पाल के टुट गयी। जिससे खेत जलमग्न हो गये। पानी बहकर गाव मे घुस गया। गाव का मुख्य बाजार ने तलैया का रूप ले लिया। ग्रामीणों ने सरवाड उपखण्ड अधिकारी को सूचना दी। सरवाड उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर विकास अधिकारी पवन कुमार भातरा
कनिष्ठ सहायक गणपत खारोल मौकै पर पहुंचे। मौकै पर जेसीबी मंगवाकर पाल को दुरस्त करवाई।

किसानो ने जताया रोष,पाल तोडने की मांंग:- काश्तकार गोपाल गुर्जर,भागचंद गुर्जर,शंकर लाल बैरवा,रामनारायण गुर्जर, सावरलाल गुर्जर, कैलाश बैरवा,
ने बताया कि विगत पिछले साल प्रशासन द्वारा चादर बनाई गई । करीब डेढ फीट उच्ची चादर बनाने गई। इससे भराव का फैलाव होकर अन्तिम छोर से पाल टुट गया। काश्तकारों ने चादर के पास पाल तोडने की मांंग उठाई।विकास अधिकारी विकास कुमार ने समझाइस करते हुए कहा कि उपखण्ड अधिकारी को लिखित मे देकर अवगत कराए कि चादर की उच्चाई बढाने से खेत जलमग्न हो रहे है ।इससे फसले नष्ट हो रही है। उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर ही पाल को तोडा जा सकता है। इस दौरान वार्डपंच गोपाललाल धाकड,संजय कुमार तोषनीवाल, रामप्रसाद जाट, नंदासेन,गोरर्धनगुर्जर आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!