‘मीडिया के कुछ लोग बिगाड़ रहे हैं माहौल’

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ लोग प्रदेश में सद्भावना के माहौल को बिगाडऩे का काम कर रहे हैं। गहलोत ने एक समारोह में शिरकत करने के दौरना कहा कि समाज में कुछ लोग ऐसे है जो नहीं चाहते कि प्रदेश में शांति और सद्भाव रहे।

उन्होंने कहा ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तो अपनी फितरत के अनुसार लोगों को भड़काती रही हैं लेकिन मीडिया के जो साथी हैं जिनसे मैं उम्मीद भी नहीं कर सकता कि वे भी इस प्रकार की हरकतें करेंगे। जिससे कि ऐसी न्यूज बने कि सद्भावना बिगड़े।’’ मुख्यमंत्री ने हाल में गुर्जर आरक्षण को लेकर छपी खबरों पर खुलकर बोलते हुए कहा कि गुर्जर आरक्षण पर अन्य पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट में जो बात लिखी ही नहीं गई हैं वे बात बार-बार लिख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले की गई गलत रिपोॄटग को सिद्ध करने के लिये बार बार गलतफहमी पैदा की जा रही हैं। गुर्जर आरक्षण पर आयोग की पूरी रिपोर्ट वेबसाइट पर डाली जाएगी ताकि देश, प्रदेश, गांव का कोई भी आम आदमी उसे देख सकेगा।

error: Content is protected !!