महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले पर विचार गोष्ठी का आयोजन

महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया सामाजिक स्तर पर अपने बच्चों को अधिकारों की समझ और उनके लिए रोजगार के श्रेष्ठ तम अवसरों की जानकारी के लिए सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्यक्रम चला महात्मा फुले, मां सावित्री बाई फुले व संविधान के आर्टिकल 340 पर जो ओबीसी के मूल अधिकारों के लिए बना है विषय पर गंभीर मंत्रणा के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस की विस्तार से जानकारी देने के लिए प्रखर वक्ता प्रोफेसर माया बाजाड हमारे बीच बीकानेर पहुंच कर महात्मा फुले की जीवनी पर व सावित्रीबाई फुले की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा फुले के चित्र पर फूल माला अर्पित करके शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन भाषण मिलन गहलोत ने दिया गहलोत ने बताया संविधान में हमारे अधिकार 70 साल पहले लिख दिए थे मगर हम लोग आज भी की जानकारी के अभाव में मारे मारे फिर रहे हैं 27 परसेंट आरक्षण 40 साल बाद लागू हुआ वह भी पूरी तरह लागू नहीं हुआ शासन-प्रशासन में इसके लिए अपन को संगठित होकर के पूरे पिछड़े समाज को आवाज उठानी पड़ेगी ओबीसी के सभी वर्गों के लोग इस में आए हुए थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जेठाराम जी भाटी ने की कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर माया बाजाड विषय माया बाजार ने 3 घंटे तक नॉनस्टॉप अपना वक्तव्य देकर के बाबा साहब अंबेडकर साहू जी महाराज सावित्रीबाई फुले महात्मा फुले पर विशेष प्रकाश डाला कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में बोलने वालों में कुमारी चंचल भाटी कार्यक्रम का धन्यवाद कन्हैयालाल भाटी ने दिया बड़ी संख्या में लोग और महिलाएं भी पधारे हुई थी कार्यक्रम में प्रमुख लोगों के नाम हरि शंकर सोनी भंवरलाल बडगूजर ओम दया भैराराम पवार ओम प्रकाश पवार, तुलसीराम गहलोत, राधा किशन सुथार ,विक्की सैनी, लक्ष्मी तवर ,संतोष परिहार, उमा सुथार ,निहाल सिंह सैनी, गिरीश गहलोत ,महेश सिंह तँवर, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!