कमलखेड़ा में नदी का पानी पीने से लोग बीमार

फ़िरोज़ खान
बारां 29 अगस्त । कमलखेड़ा(लालखाखरी) गांव के सहरिया समुदाय के लोग बारिश में नदी का पानी पीने से बीमार हो गये । यह गांव शाहबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गणेशपुरा का गांव है । गांव के माखन सहरिया ने बताया कि मेरे घर मे सब बीमार है में खुद भी केलवाड़ा में तीन दिन से भर्ती था आज ही छुट्टी हुई है । फिर भी आराम नही है । उसने बताया कि प्रत्येक घर मे लोग बीमार है । बीमार राजू सहरिया ने बताया कि मेरे परिवार में पांच सदस्य है । बिलासी, करीना, पूजा, सविता मेरा भाई राजकुमार घर मे सब बीमार है । उसने बताया कि सिर दर्द, बुखार, खांसी जुकाम से पीड़ित है । इसी तरह गांव के बहीलाल सहरिया ने बताया कि मेरे घर मे सागर, रजिया बाई, गिरजा बाई बीमार है । उन्होंने बताया कि करीब एक माह से नदी का पानी पी रहे है । इस कारण 4-5 दिनों से लोग बीमार है । उन्होंने बताया कि बारिश के कारण आने जाने में परेशानी हो रही है । गांव में ऐसा कोई परिवार नही है जिसमें लोग बीमार नही है । पूर्व में भी इस गांव की खबर प्रकाशित की गई थी । जिसमें पानी की समस्या का उल्लेख था । मगर उसके बाद भी समाधान नही हुआ । गर्मी में खेतों में आने जाने के रास्ते थे तो लोग टयूबवेल से पीने का पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे थे । बारिश में खेतों में नही जाने के कारण इन दिनों गांव के लोग नदी का पानी पीने को मजबूर है । उन्होंने बताया कि नदी का दूषित पानी पीने से लोग बीमार पड़े हुए है । वही माखन सहरिया ने बताया कि 17 अगस्त को मेरी पुत्र वधु को डिलीवरी हुई थी । तेज बारिश होने के कारण यह लोग जा नही पाए नदी में तेज बहाव था । इस कारण बच्चे का नालवा 19 अगस्त को कट पाया था । इस गांव में जाने के लिए बीच बीच मे नाले होने के कारण इनमें बारिश का पानी बहता रहता है । इस कारण निकलना मुश्किल होता है । गांव के लोगो ने बताया कि ग्रेवल तो डाल रखा है मगर पुलियाओं का निर्माण नही होने के आने जाने में दिक्कत होती है ।

” बुधवार को भी नर्स व आशा को भेजा गया था । जो कुछ दवाइयां देकर आयी थी । आज शाहबाद से चिकित्सक व कम्पाउंडर तथा फार्मशिस्ट की टीम रवाना की जा रही है”
डॉ संपत नागर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बारां

error: Content is protected !!