विशाल कर्णधारी गणेश मूर्ति का सागर में विसर्जन

बीकानेर। शार्दुल कॉलोनी में लक्ष्मी नृसिंह निवास मंदिर एवं विश्वास वाचनालय मुख्य शाखा के तत्वावधान में बाल मंडली द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 16वां विशाल कर्णधारी गणेशोत्सव का समापन देवीकुंड सागर में मूर्ति विसर्जन से किया गया। पं राजकुमार थानवी ने एक दिन पूर्व हवन करवाया और सत्यनारायण भगवान की कथा का वाचन साहित्यकार मोहन थानवी ने किया । भजनों की गूंज में तीन बड़ी गाडि़यों और दुपहिया वाहनों पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने गणपति की विसर्जन यात्रा आरंभ की। कविता एस आचार्य के सान्निध्य एवं पं रामचंद्र गागाराम थानवी की अध्यक्षता में गत 16 वर्ष से निर्वहन की जा रही परम्परा के अनुसार अनुष्ठान किए गए। विशाल-कर्णधारी गणेश की पूजा अर्चना साधना एवं शिल्पी थानवी के नेतृत्व में कृतिका, प्रियंका, देव, अनिता थानवी आदि ने की। गणेश जी को फिर जल्दी आने के लिए मनाते हुए भजनों की प्रस्तुतियां दी गई । इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनी और फूलों व फरियों से सजाया गया । कमल, कैलाश चांद महाराज राजू भाटिया देव थानवी द्वारा विसर्जन के बाद मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया गया। जबकि देवीकुण्डसागर में आर्मी परिवार ने डीजे व आतिशबाजी के साथ तथा रथखाना के पूजा इंद्र पुरोहित, सुमित आई पुरोहित परिवारों सहित दर्जन भर से अधिक परिवारों ने अगले बरस फिर जल्दी आ… गणपति बप्पा मोरिया की गूंज में मूर्तियों का विसर्जन किया ।
-✍️ मोहन थानवी 9460001255

error: Content is protected !!