इमाम हुसैन की शहादत में बच्चो का नात शरीफ प्रोगाम हुआ

फिरोज़ खान
सीसवाली 8 सितंबर । मांगरोल में रात्रि 9.30 बजे करबला मैदान में हाट मजदूर यूनियन माँगरोल की ओर से मोहर्रम के मौके पर शहादते इमाम हुसैन की याद में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा नाअत व तकरीर व इमाम हुसैन की शान में मनकबत सुनाई गई। प्रोग्राम में तकरीर में अताउर्रहमान ने इमाम हुसैन की जीवनी व शहादत पर प्रकाश डाला व उनके बताए हुए अमन शांति के रास्ते पर चलते हुए अगर जरुरत पड़े तो शहादत देने में पीछे नहीं हटेंगे बात कही। इसके बाद मुख्य वक्ता मौलाना वसीम अख्तर रज़वी जो बालोतरा से मांगरोल तशरीफ लाए। उन्होंने इमाम हुसैन की शहादत पर विस्तार से अवाम को बतलाया, और कुरआन व हदीस की रोशनी में लगभग एक धण्टा 50 मिनट तकरीर पेश की और उपस्थित समस्त श्रोताओ को शहादत का मकसद व हक्को-बातिल की जानकारी दी व इमाम हुसैन के अमन, शांति,सुकून,सब्र के रास्ते पर चलते हुए पांचो वक्त की नमाज हमेशा पढ़ते रहने की हिदायत दी। चूंकि खुद इमाम हुसैन ने भी करबला के मैदान में नमाज की हालत में शहादत दी। अन्त में सलातो वस्सलाम के बाद अल्लाह से दुआ में सभी को इमाम हुसैन के नक्शे कदम पर चलने की निवेदन किया व नगर और मुल्क की तरक्की व अमनो अमान की दुआ के साथ ही प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। आये हुए मेहमानो का हाट मजदूर यूनियन द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में यूनियन के संरक्षक हाजी अजीमुल्ला, अध्यक्ष अख्तर, उपाध्यक्ष मोहम्मद शकील, सचिव रईस अहमद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान आदि सदस्य उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!