*व्याख्यता शाहीन अफ़रोज़ का अंतराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान हेतु चयन

फिरोज़ खान
बारां 11 सितंबर ।बालिका निवाई व्याख्याता राकमा टोंक के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी शाहीन अफरोज को 15 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा’
ए के एस वर्ल्ड वाइड प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम एनसीआर इंडिया के चेयर पर्सन एवं निदेशक सुरेश जगदीश राज एसके एजुकेशन अवॉर्ड द्वारा 70 देशों के उत्कृष्ट शिक्षकों और शिक्षा नवाचार के साथ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता शाहीन अफरोज को 15 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा ।
शिक्षा जगत में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है । शाहीन अफरोज हमेशा से शिक्षा में प्रयोग करते हैं इससे पूर्व बमोर में भी उन्होंने कई नवा चारों के ऊपर काम किया था और विद्यालय की स्थिति सुधारने में उनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है वर्तमान में भी नवीन शिक्षण पद्धतियों का विकास किया और उसे प्रयोग किया जिसके कारण उच्च कोटि के रिजल्ट सामने आए गुणात्मक परिवर्तन हुए हैं और उनका शोध विषय भी बच्चों के व्यवहार गत परिवर्तन मैं कैसे सुधार किया जा सकता है पर है वह सदैव बच्चों के लिए सोचते हैं।
शाहीन राज.अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसियशन जिला टोंक के सक्रीय सदस्य है,इस अवसर पर राकमा के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक़ खान की अगुवाई में संघठन के महा सचिव ज़ाहिद अली,संयोजक अतीक अहमद,कोषाध्यक्ष हबीब खान,शकील अहमद और अख्तर हिंदुस्थानी के अलावा प्रदेश भर के हजारों राकमा सदस्यों ने उन्हें बधाई दी ।

error: Content is protected !!