भारी बारिश के चलते सीसवाली का सम्पर्क कटा

निचली बस्तियों में पानी भरा
फ़िरोज़ खान
सीसवाली 15 सितंबर । कस्बे में पिछले 3-4 दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर चल रहे है । इस कारण कस्बे का संपर्क कट गया है । वही नदी में लगातार पानी की आवक बढ़ने से सफाई कर्मियों की बस्ती में नदी का पानी भर जाने से बस्ती के लोग अपने कीमती सामानों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुटे हुए है । यही नही मुस्लिम बस्ती में भी पानी घुसने वाला है । खाड़ी नदी पर करीब 7-8 पानी चल रहा है । ढिबरी काली सिंध नदी की पुलिया पर करीब 10 से 15 फिट बताया जा रहा है । वही कस्बे की खाड़ी नदी में 7-8 फिट पानी होने से सीसवाल-अंता मार्ग का आवागमन बन्द पड़ा हुआ है । इसी तरह कस्बे के भैरूपुरा गांव में जाने के बीच मे नदी पड़ती है । मगर इसकी ऊंचाई कम होने के कारण खाड़ी नदी में पानी की आवक बढ़ते ही यह भी डूब जाती है । इस कारण बारिश में यह गांव टापू बन जाता है । इस पुलिया पर करीब 10-12 फुट पानी है । कल गांव के कुछ युवा दो बच्चों को कंधे पर बिठाकर पुलिया पार कराते समय पेर फिसलने नदी में बह गये तो गांव के लोग अपनी जान की परवाह किये बगैर नदी में कूद पड़े और दोनों बच्चों को बड़ी मुश्किल ट्यूब व रस्सों की मदद से बचा पाये । उप तहसील प्रसाशन ने नदी के किनारे बसी हुई बस्तियों में मुनादी करवा दी गयी है । बस्तियों में पानी घुसने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार गजानंद जांगिड़, कानूनगो बंसीलाल मीणा, हल्का पटवारी शम्भूदयाल स्वामी ने बस्तियों का मोके पर जाकर जायजा लिया । और लोगो से समझाइस की गई । वही थानाधिकारी रतन सिंह भाटी मय जाप्ते के साथ कानून व्यवस्था बनाये हुए है ।

error: Content is protected !!