पाली के दाधिच ने जीता राज्य शतरंज का खिताब

राज्य शतंरज प्रतियोगिता मे बीकाजी के 51 हजार के नकद पुरस्कार वितरित

बीकानेर, 15 सितम्बर। स्थानीय नृसिहं गार्डन मे बीकानेर उद्योग व व्यापार मण्डल, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन, बेसिक पीजी काॅलेज के सहयोग से आयोजित राज्य शतंरज प्रतियोगिता 2019 का समापन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधिकारी राजेन्द्र पारीक, रेल्वे डीआरएम संजय कुमार, विशिष्ट अतिथि बीकानेर उद्योग व्यापार मण्डल के सरंक्षक कन्हैयालाल कल्ला, बीकाजी इन्टरनेशनल के चैयरमेन शिवतरन अग्रवाल, समाजसेवी राजेश चूरा, बेसिक पीजी महाविद्यालय के श्रीराम व्यास, नरपत सेठिया व कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान शतरंज संघ के अध्यक्ष जेठूसिंह सिसोदिया ने की।
प्रतियोगिता के निदेशक एडवोकेट एस.एल.हर्ष ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय इस शतरंज प्रतियोगिता मे 15 जिलों के 170 खिलाड़ियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता सात चक्र में अन्तर्राष्ट्रीय नियमों और स्विस प्रद्धति से खेली गई जिसमे पाली के कपिल दाधिच ने अविजित रहे हुए साढ़े छं अंको से यह प्रतियोगिता जीत कर बीकाजी की ओर से प्रायोजित 11000 का नकद पुरस्कार व राष्ट्रीय शतंरज प्रतियोगिता मे खेलने के लिये चयन करवाया।

प्रतियोगित के मुख्य निर्णायक राम कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता मे दुसरा स्थान बीकानेर के योगेश स्वामी ने हासिल करते हुए सात हजार का नकद पुरस्कार, तीसरा स्थान महावीर सिंह बीठू ने पांच हजार की राशि, मोहन सिंह देवात ने चैथा स्थान व तीन हजार की पुरस्कार राशि, ब्रिजमोहन गेधर ने तीन हजार की पुरस्कार राशि, अमान बलाना ने तीन हजार की पुरस्कार राशि जीति।

प्रतियोगिता के सह संयोजक जय सेठिया ने बताया कि प्रतियोगिता मे वरिष्ठ शजरंज खिलाड़ि केके कुलहरि को ढाई हजार, रामदेव चोधरी को 1500, महिला वर्ग की विजेता ललिता स्वामी को ढाई हजार व उपविजेता अदिती तिवारी को पन्द्रह सौ रूपये, जुनियर वर्ग के विजेता प्रमोद सिंह को ढाई हजार, उप विजेता मधुसुनद को पन्द्रह सौ, महिला जुनियर वर्ग की विजेता चुरू की हिमांशी ओला को नौसौ उपविजेता अजमेर की चहक दाधिच को 600 , बाॅयज सब जुनियर वर्ग के विजेता आदित्य जैन को 1200 उपविजेता राघव आचार्य को 800 रूपये, महिला सब जुनियर की विजेता चुरू की मनीषा झांझरिया को 900 तथा उपविजेता जयपुर की नीलम को 600 तथा उषा ओझा, किर्ती स्वामी, विशेष दाधीच, दीपेश जैन, सर्वानन्द, सात्विक दत्त, ईशा हर्ष, सोनल प्रजापत, मैत्रेयी सिंह को पाँच पाँच सौ रूपय के नकद पुरस्कार प्रदान किये गये।

प्रतियोगिता के सह निर्णायक डीपी छींपा, वीएन जोशी, करनाणी रहे तथा कार्यक्रम के नारायण हर्ष, रोहित ठाकुर, नरेन्द्र श्रीमाली ने विशिष्ट प्रबन्धकीय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की ओर से सचिव ऋषि आचार्य, पूर्व अध्यक्ष विमल चांडक, गुलाब सोनी, पूर्व सचिव गिरिराज हर्ष, घनश्याम रामावत, कपिल लढ्ढा तथा व्यापार मण्डल के मक्खन अग्रवाल, विष्णु पुरी, रवि पुरोहित, सोनुराज आसुदानी, श्री वल्लभ ओझा, पवन सोनी, बंशीलाल स्वामी ने शिरकत करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

error: Content is protected !!