जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारें, एफआईआर दर्ज कराएं

बाड़मेर, 16 सितंबर। बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारें। प्रत्येक वार्ड की मोनेटरिंग करने के साथ विभागीय अधिकारी मौके पर जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पिछले कुछ समय से बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति की समस्याआंे के समाधान के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियांे को कार्य शैली मंे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने आरओ प्लांटस पर घरेलू कनेक्शन लेने के उपरांत उनके व्यवसायिक उपयोग के मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित आरओ प्लाटस संचालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा ने इनके जल कनेक्शन विच्छेद करने के बारे मंे अवगत कराया। जिला कलक्टर गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी एवं अधिशाषी अभियंता हजारीराम को इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर मंे पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अतिरिक्त संसाधनांे एवं बजट की जरूरत होगी तो उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्हांेने इसके लिए प्रभावित इलाकांे के लिए विशेष योजना बनाने के साथ उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित कार्याें की फिजिबिलिटी की जांच करवाकर अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी.दीप्पन को जिले मंे डेगूं एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां एवं फोगिंग करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह रामदेरिया मंे टयूबवैल एवं शौचालय निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया को राजकीय चिकित्सालय मंे प्रत्येक वार्ड मंे आवश्यकताआंे का आंकलन करके अवगत कराने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि राजकीय चिकित्सालय मंे सफाई एवं अन्य व्यवस्थाआंे मंे अपेक्षित सुधार किया जाए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, आयुक्त पवन मीणा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर गुप्ता ने लिया तैयारियांे का जायजा
-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे चार दिवसीय कार्यक्रम बुधवार से ।
बाड़मेर, 16 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे राजकीय महाविद्यालय मंे बुधवार को हजारांे विद्यार्थी महात्मा गांधी की आकृति बनाएंगे। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को इसकी तैयारियांे का जायजा लेने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे कोे आवश्यक निर्देश दिए।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे बुधवार से चार दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसकी शुरूआत राजकीय महाविद्यालय मंे महात्मा गांधी की आकृति बनाने के साथ होगी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को राजकीय महाविद्यालय परिसर मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा, कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्हांेने कार्यस्थल पर छाया, पानी की माकूल इंतजाम करने के साथ एलईडी लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने डा. रामेश्वरी चौधरी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनानेे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!