मारवाड़ की मेहमानवाजी से जवानांे का दिल हुआ बाग-बाग

बाड़मेर पहुंची साइकिल रैली, लोक संगीत की सुर लहरियांे पर थिरके जवान।
बाडमेर, 16 सितंबर। गुडाल होटल एवं द मॉडर्न स्कूल के सौजन्य से पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानांे की साइकिल यात्रा का स्वागत बाड़मेर की देहरी पर चंदन तिलक कुकुम मौली के साथ हुआ। बाड़मेर शहर मंे साइकिल यात्रा के प्रवेश करने पर विभिन्न स्थानांे पर हजारांे लोगांे ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान आतिशबाजी के साथ उनके स्वागत के लिए विभिन्न स्थानांे पर स्वागत द्वार, होर्डिग्स, बैनर लगाने के साथ विशेष सजावट की गई।
पारंपरिक लिबास मंे सजे धजे बच्चांे ने इन जवानांे की जमकर आवभगत की। थकान मिटाने के लिए शिकंजी, चाय, नाश्ते के साथ फिर मन की थकान मिटाने और मुस्कान बढ़ाने वाले अनके कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान बच्चांे ने गांधी-देश और सैनिकांे की जिन्दगी से जुड़े मूकाभिनय की प्रस्तुति देकर सबकी जमकर वाहवाही लूटी। स्वागत समारोह के दौरान धोधे खान ने अलगोजे, फकीरा और खेता खान के अलबेले लोक गीतांे ने मीलांे का सफर तय कर चुके जवानांे को तरोताजा कर दिया। आखिर मंे द मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियांे ने संदेशे आते है गाकर भावुक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानांे के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने वाले जवानांे ने साइकिल यात्रा के जरिए अहिंसा, स्वच्छता और नशा मुक्ति के संदेश को सीधे आमजन तक पहुंचाया है। उन्हांेने कहा कि सरहदी बाड़मेर जिला देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहा है। यहां की धरती ने कई वीर सपूत दिए है, जिन्हांेने देश की हिफाजत मंे प्राण न्यौछावर किए है। उन्हांेने कहा कि यहां के लोग देश के सदैव तत्पर रहते है। उन्हांेने इस आयोजन मंे बाड़मेर जिले की भागीदारी के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानांे का आभार जताया। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने सबका आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान के जोश ने जवानांे के हौसलांे को एक नई ऊंचाई दी है। उन्हांेने कहा कि साइकिल रैली मंे शामिल जवानांे ने गुजरात के पोरबंदर से राजघाट तक अहिंसा, स्वच्छता एवं नशे से दूर रहने के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इस तरह के अभियानांे से आमजन मंे जागरूकता आने के साथ विशेषकर युवा पीढ़ी नशे से दूर होगी। उन्हांेने कहा कि जिस तरह से साइकिल रैली का अदभूत तरीके से स्वागत हुआ है, उसको लेकर जवान बेहद रोमांचित है। उन्हांेने बच्चांे की प्रस्तुतियांे की सराहना करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए युवाआंे को सैन्य सेवाआंे मंे आगे आना चाहिए। उन्हांेने कहा कि प्रतिभाआंे के लिए बहुत से अवसर है। साइकिल यात्रा दल का नेतृत्व करने वाले कमांडेंट ए.के.तिवारी ने यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि बाड़मेर मंे जिस तरह से स्वागत हुआ है इससे पता चलता है कि देश मंे जवानांे का कितना सम्मान है। आमजन जवानांे पर कितना भरोसा करते है। इस दौरान होटल गुड़ाल के संचालक पुरूषोतम खत्री ने इस आयोजन मंे उनको सक्रिय भागीदारी देने के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया। समारोह के दौरान कमांडेंट शाम कपूर, नरेश चतुर्वेदी, द्वितीय कमान अधिकारी चन्द्रभानसिंह, डिप्टी कमाडंेट मनोज कुमार, एन.के.तिवारी, लूणसिंह झाला, ओमश्री स्पोर्टस के रघुवीरसिंह, बालसिंह राठौड़, ताराचंद जाटोल, प्रेमाराम भादू, कैलाश कोटडि़या समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं विधि सहगल ने किया। बाड़मेर शहर मंे अहिंसा चौराहे पर जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल, अग्रवाल जानकी सत्संग मंडल, एनसीसी प्रभारी आदर्श किशोर के नेतृत्व मंे सैकड़ांे विद्यार्थियांे एवं आमजन मंे पुष्प वर्षा कर साइकिल दल का स्वागत किया। इसी तरह चौहटन रोड़ पर पेंटर किशन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास के सामने वार्डन भगवान बारूपाल के नेतृत्व मंे विद्यार्थियांे ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

error: Content is protected !!