ग्लोबलसेंटरफॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंडकॉमर्स ने आयोजन किया कॉमर्सक्लेव

ग्लोबलसेंटरफॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंडकॉमर्स (ळब्म्ब्) की ओर से पांचवेकॉमर्सक्लेवकाआयोजनकियागया।इसकेसाथहीचार्टर्डअकाउंटेंटस्टूडेंट्स के लिए भारत के पहलेफोरईयर यूनिवर्सिटीइंटीग्रेटेडप्रोग्राम की भीलॉन्चिंग की गई।
हरसालळब्म्ब् की तरफ से कॉमर्सक्लेवकाआयोजनकियाजाताहै।कॉमर्सस्टूडेंट्स के लिए यह एक संपूर्णकरियरकाउंसलिंगइवेंटहै।पिछले 4 साल से यह एक सफलतमइवेंटकोतौरपरपहचानबनानेमेंसाबितहुआहै।जिसमेंजयपुर के 20 स्कूलों के 1300 स्टूडेंटहरसालहिस्सालेरहेहैं।
पांचवे एडिशनकाआयोजन एसीसीए यूकेऔरजयश्रीपेरीवालस्कूल के साथकियागया। 12वीं के बोर्ड एगाजाम की तैयारी के साथहीकरियरऑप्शन, प्रोफेशनलकोर्सों की जानकारी, डीयूऔर एमयूजैसेइंस्टीट्यूशंस के इंटरव्यूज की तैयारी के विभिन्नपहलूइसकार्यक्रम के जरिए सामनेआतेहैं।
कार्यक्रममेंफोर्ब्स 30 अंडर 30, राजस्थानगवर्नमेंट के ब्रांड एंबेसडर, सीए, सीएफए, एसीसीए के प्रोफेशनल्स, लॉ प्रोफेशनल, बोर्डटॉपर्सस्टार्टअपफाउंडर्स, एसआरसीसी, हंसराजक्राइस्टकॉलेज, नर्सीमोंजी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के साथहीमेकेंजी, एक्सचेंजर, नासकॉम एचएसबीसी, ईवाई के प्रोफेशनल्स ने हिस्सालिया।
इसमौकेपर यूनिवर्सिटी के 4 ईयरइंटीग्रेटेडप्रोग्राम की भीलॉन्चिंग की गई। यह प्रोग्रामचार्टर्डअकाउंटेंसीकोर्सकरने के इच्छुकस्टूडेंट्स के लिए डिजाइनकियागयाहै।
अपनीतरहका यह अलगप्रोग्रामसीए प्रांजलजैन के द्वारालीडकियाजारहाहै। यह मुख्यतः तीन क्षेत्रों, जिसमें एकेडमिक्स, ओवरऑलपर्सनैलिटीडेवलपमेंटऔरकॉलेजलाइफ के विभिन्नपहलु शामिलकिए गए हैं।स्टूडेंट्सको 2 सालबीकॉमऑनर्सऔर 2 साल एमबीए इनफाइनेंस की डिग्रीसीए की तैयारी के साथइसप्रोग्राम के जरिए मिलेगी।इसकी शुरुआतअप्रैल 2020 से होगी।
लॉन्चिंग के अवसरपरसीए औरफाउंडर एंडसीईओजेसीईसीपरेशगुप्ता ने कहा, हमाराहमेशा से यह उद्देश्य रहताहैकिस्टूडेंट्सकोबेस्टलर्निंग एनवायरमेंटदियाजाए।इसकेसाथहीउनमेंभविष्य के लिए आत्मविश्वासभीपैदाकियाजाए।हमेंबतातेहुए खुशीहोरहीहैकिहमभारत के पहले ऐसेकॉलेजहैं, जिन्होंनेचार्टर्डअकाउंटेंटस्टूडेंट्स के लिए इसप्रोग्राम की शुरुआत की है।इसप्रोग्राम के जरिए हम एकेडमिक्स, पर्सनैलिटी, टेक्नोलॉजीऔरकॉलेजलाइफका एक सामंजस्य देख सकतेहैं।
इसप्रोग्राम के बिजनेसपार्टनरसीए प्रांजलजैन ने कहा, यह प्रोग्राममेरावर्षों से एक सपनारहाहै।जैसाकिमैं खुद एक चार्टर्डअकाउंटेंटहूं।मुझे उम्मीदहैकि यह प्रोग्रामसीए स्टूडेंट की लाइफकोबदलनेऔरसकारात्मकअसरदिखानेमेंकामयाबरहेगा।हमभारत के बेहतरीनलोगों के साथइसकोर्समेंकामकररहेहैं, जोहमेंसीए स्टूडेंट्स की पर्सनालिटीऔरलर्निंगकोइंप्रूवकरने के गुरसिखातेहैं।ळब्म्ब्जयपुरमें 2017 से कामकररहाहै, जिसकाउद्देश्य देशमेंउच्चशिक्षा की क्वालिटीकोमेंटेनकरने के साथउसकास्तर बढ़ानाहै।इसमेंथ्योरी के बजाए प्रैक्टिकलग्रूमिंगपरज्यादाफोकसकियाजाताहै।कॉलेजप्रैक्टिकललर्निंग, एंटरप्रेन्योरलमाइंडसेटऔरन्यूएजकरिकुलममेंलीडर के तौरपरअपनेआपकोस्थापितकरचुकाहै।
कॉलेजमेंदिल्ली, मुंबई, अलवरदुबईऔरदुनिया के अन्य देशों से भीस्टूडेंट्सआकरपढ़ाईकररहेहैं।इससालकॉलेजमें एडमिशंस के लिए पांचगुनाज्यादाऍप्लिकेशन्सआईद्य कॉलेज की ओर से महज 3 दिनमेंस्टूडेंट्सको 100ः पेडइंटर्नशिपऑफरदिए जाचुकेहैं।
प्लेसमेंटटॉपरेटेडस्टार्टअपऔरकंपनीजजैसे एयू, एचडीएफसी, हेडस्टार्ट, फेलिज, 360 फाइनेंशियल्स, टेक्नोवेशन, बीएनआई, आईडीबीआई, नियोज एंजेल्सआदिमेंकरवायाजाचुकाहै।कॉलेज एसीसीए यूके, स्टार्टअपओसिंगापुर, विरिडियानईस्पार्कसिंगापुर, हेडस्टार्ट, एएच वेंचर्स, अशोका यूथवेंचर्स, स्टार्टअपओएसिसऔरटॉपरेटेडफाइनेंसऔर एंटरप्रेन्योरशिपइंस्टीट्यूशंस के साथपार्टनरशिपमेंकामकररहाहै।जेसीईसीकॉलेज के स्टूडेंट्सबेहतरीनपरफॉर्मकररहेहैंऔरविभिन्नकोर्सेजमेंऑलइंडियारैंकहासिलकरनेमेंकामयाबहोरहेहैं।

error: Content is protected !!