गांधी जयंती पर बच्चो ने दिया पॉलीथिन मुक्त का संदेश

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 2 अक्टूबर । सुभाष बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा गांधी जयंती पर कागज के 2000 बेग बनाकर पॉलीथिन मुक्त का संदेश दिया । विद्यालय के निदेशक राधेश्याम नागर ने बताया कि बालक बालिकाओं ने कागज के 2000 हजार बेग तैयार किये है । इन बेग को अलग अलग गुरूप बनाकर कस्बे के दुकानदारों को वितरित करकर पॉलीथिन मुक्त का संदेश सभी दुकानदारों को दिया । गांधी जयंती पर बालको द्वारा किये गए इस कार्य से कस्बे के दुकानदार काफी प्रभावित हुए है । वही सुभाष विद्यालय इस तरह के सामाजिक कार्यो में अपनी अलग ही पहचान रखता है । वही कक्षा 8 वी की बालिका रिज़ा खान ने कागज के बैग तैयार कर दुकानदार को देकर पॉलीथिन का प्रयोग नही करने की अपील की । इनके साथ विद्यालय स्टाफ ने भी दुकानदारों के पास जाकर अपील की है ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई । अनुसरण करते हुए सुभाष विद्यालय के बालक बालिकाओ ने पूरे गांव में रैली निकालकर लोगो को प्लास्टिक मुक्ति का संदेश दिया । रैली कस्बे के सभी प्रमुख मार्गों नाईयो का चौक,प्रताप चौक,गोल चबूतरा, श्रीराम बाजार, टनाटन गणेश मोहल्ला,से होते हुए कालुपुरा से होकर गुजरी। साथ ही विद्यालय के बालक -बालिकाओ ने हाथो से निर्मित कागज की थैलिया सभी दुकानदारो ,घरो और कस्बेवासियों को वितरित की और प्लास्टिक मुक्ति का अनूठा संदेश दिया।

error: Content is protected !!