वृक्षारोपण में छात्र अहन भूमिका निभाए – डॉ प्रियंका

अजमेर ! उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका रघुवंशी ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए छात्र अहम भूमिका निभाए ।
उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय महाविद्यालय में पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रही थी । उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के क्षेत्र में छात्र एवं युवा वर्ग अहम भूमिका निभाए । एक छात्र एक पेड़ अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभाल करें !
सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य उमाशंकर मोदानी समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा अर्जुन स्पोर्ट्स शूटिंग क्लब के डायरेक्टर जगदीश चौधरी के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में 51 छायाकार एवं फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण मय ट्री गार्ड किया गया !
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल डॉ मंसूर अली राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के अध्यक्ष विजय सोनी कपिल माहेश्वरी निखिल टंडन आदि ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन सौरव यादव ने किया

error: Content is protected !!