मेनार पशु मेला-प्लॉट आवंटन कल से,लेकिन प्लॉट लाईनिंग का नहीं अता पता

लोकेश मेनारिया
मेनार । पंचायत समिति भीण्डर की मेनार ग्राम पंचायत
के द्वारा आयोजित होने वाला अंबामाता पशुमेला 20 अक्टुंबर से आरंभ होने
जा रहा हैं। पंचायत द्वारा समाचार पत्र में जारी विज्ञप्ति के अनुसार
मेले में आने वाले व्यापारियों को कल मंगलवार,15 अक्टुंबर से ही प्लॉट
वितरण करना शुरू कर दिया जाऐगा और प्लॉट वितरण पहले आओ,पहले पाओं की तर्ज
पर किया जाऐगा। मेला स्थल पर व्यापारियों का आना भी शुरू हो चुका हैं
पंचायत के इस निर्णय से कल मंगलवार से ही व्यापारी अपने प्लॉट लेने काफी
संख्या में आऐगे किन्तु ग्राम पंचायत ने 13 अक्टुंबर शाम तक प्लॉट
निर्धारण के लिए मेला स्थल पर प्लॉट लाईनिंग नही की हैं। वहीं अब यदि
ंपंचायत 15 अक्टुंबर से प्लॉट आवंटन शुरू करती हैं तो उसके पास लाईनिंग
के लिए सोमवार का ही दिन बचता हैं और इस समय में संपूर्ण मेला स्थल पर
प्लॉट लाईनिंग का कार्य असंभव हैं। जानकारी के अनुसार मेनार मेला स्थल पर
यदि प्लॉट लाईनिंग के काम में 7 व्यक्तियों की टीम भी लगे तो व्यवस्थित
लाईनिंग करने में करीब तीन दिन लगते हैं। ऐसी दशा में पंचायत किस आधार पर
15 अक्टुंबर से पहले आओं,पहले पाओं के अनुसार प्लॉट आवंटन करेगी ? यह
सोचने वाली बात हैं। वहीं अगर पंचायत लाईनिंग कल तक नहीं करवाऐगी तो
जाहिर हैं 15 अक्टुंबर से मेला स्थल पर आने वाले व्यापारी भटकने को मजबूर
होंगे। यहां उल्लेखनीय हैंकि पंचायत ने मंगलवार से प्लॉट वितरण करना तो
तय कर दिया और अखबारों में भी प्रकाशित करवा दिया किन्तु प्लॉट की
लाईनिंग डालने का टेण्डर नहीं निकाला जबकि अन्य सभी कार्यों के लिए
टेण्डर जारी कर दिए। जो पंचायत के लिए एक चुनौती बनकर सामने आ रहा हैं।
इस दृष्टि से मात्र एक दिन में पंचायत द्वारा प्लाट लाईनिंग का कार्य
निपटाना असंभव हैं। इस बारे में कुछ वार्ड पंचो से जानकारी ली तो
उन्होनें बताया कि प्लॉट आवंटन की तिथि का निर्धारण और प्लॉट आवंटन
प्रक्रिया में पहले आओ,पहले पाओं के बारे में हमसे कोई राय नहीं ली गई यह
सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ही बता पाऐंगे कि उन्होनें यह निर्णय किस
आधार पर लिया ?

error: Content is protected !!