भाजपा की राष्ट्रीय महसचिव एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने राजसमंद तकनीकी प्रशिक्षण महाविद्यालय में खनन डिप्लोमा प्रारम्भ करने की मांग की है। मुख्यमंत्री एवं खानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होनें बताया कि राजसमदं विश्व का सबसे बड़ा संगमरमर खनन क्षेत्र है। यहां पर विविध खनिजों के 25000 से अधिक पट्टे दिए गए है। खनन कार्य करने के लिए प्रशिक्षित खनन डिप्लोमाधारीयों की नियुक्ति आनिवार्य होती है। इनकी उपलब्धता एक बड़ी समस्या है। खनन डिप्लोमा से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार एक अच्छा विकल्प भी मिलेगा।