अधिकारी बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लें:एसडीओ

ब्यावर। एसडीओ इन्द्रजीतसिंह की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को क्षेत्रान्तर्गत तैनात विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षेां की मासिक बैठक आयोजित की गई । बैठक में आई0ए0एस0 प्रशिक्षु अभिमन्यु कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक गोपीसिंह शेखावत, तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया, सहायक रजिस्ट्रार एच0सी0मीणा, एक्सईएन विपिनकुमार जैन (पीएचईडी) , एन0एस0सहवाल(एवीएनएल), एईएन मुकेश महावर ( पीएचईडी-ग्रामीण), एसडी गहलोत (पीएचईडी-शहर), विकास भारद्वाज (सीएसडी-ाा), श्री सावरिया(सीएसडी-रीको), मदनसिंह रावत (पीडब्ल्यूडी-जवाजा), सीडीपीओ ब्यावर गीता शर्मा, वनपाल प्रेमराज नोगिया, सचिव कृषि उपजमण्डी समिति महेश शर्मा, बीईईओ जवाजा लक्ष्मणसिंह पंवार ,बीएसएनएल के एसडीओटी राजेन्द्र शर्मा, एकेएच एवं सीएससी जवाजा के चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य विभागांे के अधिकारियों ने शिरकत की ।
एसडीओ ने विभागीय अधिकारियों से बारी-बारी से उनके विभाग संबंधी जानकारी ली तथा गत बैठक में प्रस्तुत किये गए मुद्दों के संबंध कीगई कार्यवाही से रू-ब-रू हुए । बैठक में सीडीपीओ गीता शर्मा ने ब्यावर की सांसी बस्ती के आंगनबाड़ी केन्द्र को निकट स्थित राजकीय स्कूल परिसर में स्थानान्तरित कराने में आरही बाधा, देलवाड़ा रेाड ब्यावर पर बनने वाले पोषाहार कलस्टर से संबंधित बिन्दुओं तथा ब्यावर सीडीपीओ कार्यालय हेतु ज़मीन व भवन आवंटन की आवश्यकता के बारे में अवगत कराया। पीडब्ल्यूडी एईएन मदनसिंह रावत ने जवाजा क्षेत्रा में 90 प्रतिशत सड़क पेचवर्क पूर्ण होने की जानकारी देकर शेष रहे पेचवर्क कार्य में आरही मैटेरियल प्रोबल्म निवारण का आग्रह किया तथा ब्यावर सदर थानाधिकारी ने सदरथाना की ठप पडी बेसिक दूरभाष सेवा की ओर उपखण्ड प्रशासन का ध्यान दिलाया।
बैठक में एसडीओ इन्द्रजीतसिंह ने शहर की सांसी बस्ती के आंगनबाड़ी केन्द्र को समीपस्थ प्राथमिक स्कूल परिसर मंे स्थानान्तरण हेतु बीईईओ जवाजा एल0एस0पंवार से बारीकी से चर्चा कर इसका सामयिक निराकरण बाबत् ज़रूरी निर्देश दिए। वनविभाग के अधिकारी को पुलिस व अन्य विभागांे से चर्चा के उपरांत एसडीओ द्वारा अवैध खनन को नियंत्रित कराने में अपेक्षित सहयोग की हिदायत दी। बीएसएनएल को ब्यावर सदर थाना की दूरभाष सेवा के सुचारू संचालन बाबत्, सहकारिता विभाग एवं राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय प्रशासन को दवा वितरण संबंधी कार्य में पारस्परिक समन्वय रखने, विद्युत निगम को शहर के आदर्शनगर की गली नं0 3 में सी0सी0रोड़ में सड़क के बीचोंबीच स्थित विद्युत पोल हटाने तथा तहसीलदार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के बारे में समुचित निर्देश प्रदान किये । बैठक में एसडीओ ने यह भी कहा िक विभागीय मासिक बैठक में सभी अधिकारीे आवश्यक रूपसे भाग लें तथा इसे गम्भीरता से लें। वहीं सहायक पुलिसअधीक्षक श्री शेखावत ने सामूहिक विभागीय समन्वय / समीक्षा मासिक बैठक को काफी उपादेयी बताया तथा हालही सम्पन्न मौहर्रम के मौकेपर कानून व शान्ति व्यवस्था तथा पारस्परिक सद्भाव बनाये रखने में मिले सामूहिक सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

सोमवार को 17 पट्टे ज़ारी किये गए
ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार को ब्यावर में आयोजित हुए शिविर में 17 पट्टे प्रदान कर संबंधित जरूरतमंद को लाभान्वित किया गया। नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में आज जन्म-मृत्यु संबंधी 82 प्रमाणपत्रा ज़ारी किये गए। खंाचा आवंटन संबंधी 2 प्राथर््ाना पत्रा तथा कच्ची बस्ती आवंटन केलिए 15 एवं स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत 5 आवेदनपत्रा प्राप्त हुए। परिषद के सहायक अभियन्ता ओ0पी0ढीढवाल ने बताया कि शिविर में आज भवन-निर्माण संबंधी 29 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की टीम ने पालनहार योजना संबंधी 3 , राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन हेतु एक आवेदन भराया एवं 23 गाड़िया लुहारों का सर्वे भी किया।

error: Content is protected !!