प्रदेश की 196 नगरीय निकायों की लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न

जयपुर 20 अक्टूबर। प्रदेश की 196 नगरीय निकायांे की लाॅटरी रविवार को सांयकल 06ः00 बजे स्वायत्त शासन भवन के सभागार में निकाली गई। जिसमें 10 नगर निगम 34 नगर परिषद, 152 नगर पालिकाओं के महापौर/सभापति/अध्यक्ष पद की लाॅटरी निकाली गई।
अजमेर नगर निगम महापौर का पद अनुसूचित जाति महिला, बीकानेर महापौर का पद सामान्य महिला के लिये, नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं जयपुर ग्रेटर के महापौर का पद अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिये, उदयपुर नगर निगम के महापौर का पद अन्य पिछड़ा वर्ग (पुरूष) के लिये, नगर निगम कोटा उत्तर अनुसूचित जाति महिला के लिये एवं कोटा दक्षिण सामान्य के लिये, नगर निगम जोधपुर उत्तर एवं जोधपुर दक्षिण सामान्य महिला एवं नगर निगम भरतपुर अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हुआ है।
इस अवसर पर शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग श्री भवानी सिंह देथा, आयुक्त नगर निगम जयपुर श्री वी.पी. सिंह, अतिरिक्त निदेशक स्वायत्त शासन विभाग डाॅ प्रवीण कुमार, सचिव भर्ती आयोग स्वायत्त शासन विभाग श्रीमती अल्का मीणा, निदेशक (विधि) स्वायत्त शासन विभाग श्री संजय माथुर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि,नगर निगम जयपुर तथा निदेशालय के अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर संभाग में कुल 47 नगरीय निकाय है। जिनमें से अनुसूचित जाति के लिये 5 निकाय खाटूश्यामजी (महिला), बांदीकुई (महिला), चाकसू, पिलानी, राजगढ़ (अलवर) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 10 निकाय जयपुर हैरिटेज (महिला), जयपुर ग्रेटर (महिला), महुआ (महिला), थानागाजी, मण्डावा, फतेहपुर-शेखावाटी, खैरथल, शाहपुरा (जयपुर), उदयपुरवाटी तथा रींगस आरक्षित है। इसी प्रकार शेष 32 निकायों में से सामान्य महिला के लिये 11 निकाय किशनगढ़बास, सूरजगढ़, खेतड़ी, विद्याविहार, झुंझुनूं, लोसल, नीमकाथाना, लालसोट, दौसा, फुलेरा तथा विराटनगर है तथा सामान्य के लिये शेष 21 निकाय चैमू, सांभर, फुलेरा, जोबनेर, बगरू, किशनगढ़ रेनवाल, अलवर, खेड़ली, तिजारी, भिवाड़ी, बहरोड़, सीकर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़-शेखावाटी, श्रीमाधोपुर, खण्डेला, बिसाऊ, नवलगढ़, चिड़ावा, बग्गड़ तथा मुकुन्दगढ़ है।
अजमेर संभाग में कुल 32 नगरीय निकाय है। जिनमें से अनुसूचित जाति के लिये 4 निकाय डेगाना, ब्यावर, नावा, अजमेर (महिला), अन्य पिछड़ा वर्ग के 7 निकाय मालपुरा (महिला), टोडारायसिंह, गंगापुर (भीलवाड़ा), केकड़ी, शाहपुरा (भीलवाड़ा), विजयनगर (महिला), परबतसर आरक्षित है तथा शेष 21 में से अनारक्षित महिला के लिये 7 निकाय डीडवाना, नागौर, सरवाड़, मकराना, मूण्डवा, उनियारा, नसीराबाद एवं सामान्य वर्ग के लिये 14 निकाय किशनगढ़, पुष्कर, टोंक, निवाई, देवली, लाडनूं, मेड़तासिटी, कुचामनसिटी, कुचेरा, भीलवाड़ा, जहाजपुर, माण्डलगढ़, आसीन्द एवं गुलाबपुरा है।
बीकानेर संभाग में कुल 30 नगरीय निकाय है। जिनमें से अनुसूचित जाति के लिये 4 निकाय सूरतगढ़, राजलदेसर (महिला), अनूपगढ़, रावतसर, अन्य पिछड़ा वर्ग के 6 निकाय सार्दुलशहर (महिला), चुरू (महिला), श्रीविजयनगर, गजसिंहपुर, छापर, पीलीबंगा आरक्षित है। इसी प्रकार शेष 20 नगरीय निकायांे मे से सामान्य महिला के लिये 7 निकाय नोहर, श्रीगंगानगर, राजगढ़ (चुरू), बीकानेर, केसरीसिंहपुर, सुजानगढ़, पदमपुर है। सामान्य वर्ग के लिये 13 निकाय रतनगढ़, बीदासर, संगरिया, देशनोक, श्रीडूंगरगढ़, रतननगर, सरदारशहर, भादरा, रायसिंहनगर, तारानगर, नोखा श्रीकरणपुर एवं हनुमानगढ़ आरक्षित है।
जोधपुर संभाग में कुल 26 नगरीय निकाय है। जिनमें से अनुसूचित जाति के लिये 3 निकाय फालना, सादड़ी (महिला), जालौर एवं अनुसूचित जनजाति के लिये 1 निकाय माउण्टआबू आरक्षित है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ वर्ग के लिये 5 निकाय आबूरोड़, पाली (महिला), पीपाड़सिटी (महिला), बाली, बाड़मेर एवं शेष 17 नगरीय निकायों में से सामान्य महिला के लिये 6 निकाय जोधपुर दक्षिण, जोधपुर उत्तर, भीलमाल, सुमेरपुर, सोजतसिटी, बालोतरा तथा सामान्य के लिये शेष 11 निकाय पोकरण, बीलाड़ा, फलौदी, जैसलमेर, शिवगंज, सिरोही, सांचैर, पिण्डवाड़ा, तख्तगढ़, रानीखुर्द तथा जैतारण है।
भरतपुर संभाग में कुल 18 नगरीय निकाय है। जिनमें से अनुसूचित जाति के लिये 7 निकाय रूपबास (महिला), बाड़ी (महिला), भरतपुर, हिण्डौनसिटी, वैर, भुसावर तथा सवाई माधोपुर है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 2 निकाय नदबई (महिला), डींग तथा शेष 9 निकायों में से सामान्य महिला के लिये 3 निकाय करौली, धौलपुर, कामां आरक्षित है। इसी प्रकार शेष 6 निकाय बयाना, नगर, राजाखेड़ा, कुम्हेर, टोडाभीम तथा गंगापुरसिटी सामान्य के लिये है।
उदयपुर संभाग में कुल 22 नगरीय निकाय है। जिनमें से अनुसूचित जाति के लिये 1 निकाय देवगढ़ के लिये एवं अनुसूचित जनजाति के लिये 5 निकाय परतापुरगढ़ी, कानोड़ (महिला), कुशलगढ़, डूंरगरपुर तथा फतेहनगर (महिला) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 5 निकाय प्रतापगढ़ (महिला), कपासन (महिला), उदयपुर, आमेट, राजसमंद आरक्षित है। इसी प्रकार शेष 11 निकाय में से सामान्य महिला के लिये 3 निकाय भीण्डर, छोटी सादड़ी तथा रावतभाटा है तथा सामान्य के लिये 8 निकाय सलूम्बर, बांसवाड़ा, सागवाड़ा, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, बेगूं तथा नाथद्वारा है।
कोटा संभाग में कुल 21 नगरीय निकाय है। जिनमें से अनुसूचित जाति के लिये 6 निकाय इन्द्रगढ़, अकलेरा, बारां (महिला), कोटा उत्तर (महिला), कापरेन, केशवरायपाटन तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 4 निकाय नैनवां, ईटावा (महिला), मांगरोल, पिड़ावा आरक्षित है। इसी प्रकार शेष 11 निकायों में से सामान्य महिला के आरक्षित 4 निकाय सांगोद, लाखेरी, बून्दी, झालरापाटन तथा सामान्य के लिये 7 निकाय कोटा दक्षिण, रामगंजमण्डी, अन्ता, झालावाड़, छबड़ा, भवानीमण्डी तथा कैथून है।

Brijesh Pareek
Public Relation Officer
Directorate of Local Bodes, Jaipur
Contact No. : +91-98290-63502

error: Content is protected !!