सेन समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्पन्न

सेन समाज का प्रथम सामूहिक विवाह समारोह नारायणी माता मंदिर परिसर मियाला में श्री श्री 1008 मनोहर दास महाराज के सानिध्य में तथा मुख्य अतिथि भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, भीलवाड़ा उप जिला प्रमुख राम चंद्र सेन के आथित्य में हुआ।
सेन समाज के चारों चौखला के 10 जोड़े व एक तुलसी विवाह समेत 11 जोड़ो का विवाह मंत्र उच्चारण के बीच संपन्न हुआ। नवविवाहित दंपतियों की बंदोली नेशनल हाईवे नंबर आठ ठिकरवास से मियाला मंदिर तक निकाली गई । इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। वर वधू विभिन्न वाहनों में सवार थे। विवाह आयोजन स्थल पर पहुंचने पर तोरण की रस्म के साथ यज्ञ वेदी पर बिठाया गया तथा पंडितों की विशेष टोली के सहयोग से सात फेरों की रस्म अदा की गई। इस दौरान श्री श्री 1008 मनोहर दास महाराज ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए जीवन नौका में एक दूसरे का साथ निभाने का संकल्प दिलाया। विधायक सुदर्शन सिंह रावत में सेन समाज के किसी भी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय नाई महासभा प्रदेशाध्यक्ष कन्हैयालाल आगरिया, भीलवाड़ा उपजिला प्रमुख रामचंद्र सेन, मियाला सरपंच विनीता सालवी, ठिकरवास सरपंच बसंता रावत, लोको पायलट जसवंत सिंह मण्डावर आदि थे। अतिथियों का स्वागत शांतिलाल मण्डावर, किस्तूरचंद आदि ने किया।

भामाशाहों ने निभाई समाज सेवा का फर्ज
सामूहिक विवाह आयोजन में चकाचक महादेव मंदिर महंत मनोहरदास महाराज, सुखलाल सेन आसन, रोशनलाल सेन मोलेला व कन्हैयालाल आगरिया ने इक्यावन हजार रुपये सहयोग राशि प्रदान की। मिश्रीमल छापली, बालचंद टॉडगढ़, धर्मचंद तगरिया, सुआलाल भीम ने 21 हजार से अधिक सहयोग प्रदान किया। चारों चौखला के सभी परिवारों के सहयोग से सामूहिक विवाह को सफल आयोजन किया।

चांदी की गाय व निम्बू पौधा कन्यादान में
सेन समाज के सामूहिक विवाह में चांदी की गाय रोशनलाल सगरेव, गोपाल लाल चाँदरास , राधा देवी व तेजराज भीम ने भेंट की। इसी तरह मण्डावर सरपंच प्यारी रावत की ओर से लोको पायलट जसवंत सिंह मण्डावर ने निम्बू का पौधा भेंट किया।
समिति के अथक प्रयास से रंग लाया पहला सामूहिक विवाह
प्रथम बार आयोजित हो रहे सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह कमेटी संरक्षक बाबूलाल बरार, अध्यक्ष धन्नालाल बरार, महामंत्री शांतिलाल पीपलीनगर, प्रधान सचिव व प्रवक्ता शांतिलाल मण्डावर, घीसूलाल झुन्तरा, खींवराज बग्गड़, लादूलाल मण्डावर, किस्तूरचंद्र मण्डावर, भैरूलाल काछबली, भेरूलाल बरार, ललित कुमार भीम, एडवोकेट गोपीलाल बरार, महावीर कुमार टॉडगढ़, भगवान लाल कालेटरा, मांगीलाल झुन्तरा, सुखलाल कालागुण, कैलाशचंद्र बाघाना, मीडिया प्रभारी कांतिलाल मण्डावर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए समाज के सामूहिक विवाह में अपना योगदान प्रदान किया तथा चार चोकला से पधारे समाज बंधुओं का अभिनंदन किया।

समाज के विभिन्न पदाधिकारियों ने की शिरकत
समाज के विभिन्न क्षेत्रों के चारों पेटी अध्यक्ष अंबालाल देवगढ़ , उपाध्यक्ष मोहनलाल भीम , मियाला अध्यक्षज चांदमल टॉडगढ़, आंजना अध्यक्ष प्यारेलाल ईसरमंड, कोठारी अध्यक्ष देवीलाल डालाखेड़ा, बाबूलाल कुआंथल, मदनलाल चारभुजा, भेरूलाल उमरी, जगदीशचंद्र इराज, रोशनलाल बेमाली, नाथूलाल गलवा, श्यामलाल गुंडी, भेरुलाल वराणा, राकेश कुमार कांकरोली , पीरुलाल करजालिया, गोपाल लाल गुण्दली, बाबूलाल होड़ती, रोशनलाल मोलेला , संपत लाल झडोल, नारायण लाल लिकी, रोशन लाल लिकी, नारायण लाल मादड़ी, भवरलाल छापली, गणेश लाल कुम्हानाडा, बंशीलाल गोरखिया, मदन लाल पारू, भेरूलाल जीवार, मगनीराम रूपपुरा, बाबूलाल जयनगर, लादूलाल बच्छखेड़ा , कमलेश कुमार भीलवाड़ा, श्यामलाल भालियास, जेठमल दांतड़ा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

11 जोड़े बने एक दूसरे के हमसफर
मीडिया प्रभारी कांतिलाल सेन मण्डावर ने बताया कि सेन समाज की ओर से आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन में ज्योति बरार संग अंकित सेन उदयपुर, मोनिका दिवेर संग ईश्वरलाल डांगड़ी, चंचल दिवेर संग मूलचंद पड़ासली, पूजा बोरी संग अशोकलाल डालाखेड़ा, नीतू डालाखेड़ा संग जगदीशलाल रिछेड़, ममता डालाखेड़ा संग मदनलाल अंटालिया, मीना बोरी संग प्रकाशलाल आमेट, काजल बरार संग दीपककुमार ताल, दिव्या आसन संग देवीलाल कालेटरा तथा सुखी वैष्णव अंटालिया संग पंकजदास बैरागी का विवाह संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!