गुरु नानक देव के 550 वे प्रकाश पर अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुरुद्वारा पहुँच मत्था टेका

जैसलमेर पोकरण -परमाणु नगरी पोकरण में मंगलवार को गुरु नानक देव के ५५० वे प्रकाश पर्व पर राज्य सरकार के अल्पसंख्यक केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा पोकरण में जाकर गुरु ग्रंथ साहब के मत्था टेका व चल रहे लंगर सेवा में आम जनता के साथ बैठकर गुरु घर का लंगर पानी ग्रहण किया गुरुद्वारा कमेटी के साथ गुरुद्वारा सहयोग के लिए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पोकरण पुष्कर कोटा के गुरुद्वारों के लिए सरकार द्वारा सहायता के रूप में जो भी कार्य है गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाकर देवे सभी कार्य जल्दी पूर्ण कर दिए जाएंगे पोकरण विधानसभा क्षेत्र से साले साले मोहम्मद विधायक भी है उन्हीं का विधानसभा क्षेत्र है इसलिए सभी गुरुद्वारा में पहुंची हुई सेवकों से हाथ जोड़कर अपील की गुरुद्वारा की की सेवा के लिए मैं सदैव हाजिर रहूंगा गुरुद्वारा में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी क्योंकि पोकरण का गुरुद्वारा जो गुरु नानक देव जी अपने शिष्य मर्दाना के साथ मक्का जाते हुए यहां रुके थे इसलिए यह इतिहासिक गुरुद्वारा गुरु नानक देव जी की यादगार में बनाया गया और गुरुद्वारा में हाथ जोड़कर मंत्री ने पूरे राजस्थान की जनता की सुख की कामना की और प्रदेश में सौहार्दपूर्ण प्रेम बना रहे।उन्होंने सभी को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!