सहरिया श्रमिकों ने की मनरेगा में रोजगर की मांग

फ़िरोज़ खान
बारां 18 नवंबर । शाहाबाद ब्लॉक के गांवो में सहरिया समुदाय को मनरेगा में रोजगार नही मिलने से बेरोजगार बैठे हुए है । बासखेड़ा निवासी भागो बाई, ग्यारसी बाई, गुलाब बाई, गीता बाई ने बताया कि रोजगार के अभाव में करीब 20 परिवार पलायन कर गए है । इसी तरह रामपुर उपरेटी निवासी बादामी बाई, बटो बाई, लाडो बाई ने बताया कि लम्बे समय मनरेगा कार्य बंद होने के कारण सहरिया परिवार बेरोजगार बैठे हुए है । मोहनपुर निवासी कांति बाई, कला बाई, हल्की बाई, फूलवती बाई ने बताया कि गांव मनरेगा कार्य बंद है । पूर्व में भी सहरिया समुदाय के लोगो के नाम मस्टररोल में कम आते थे । किसी रोजगार मिलता किसी को नही मिलता है । बिचि गांव में भी सहरिया परिवारों को रोजगार नही मिल रहा है । फोरन्ति बाई, किरण बाई, शांति बाई, विमला बाई ने बताया कि लोगो को रोजगार की जरूरत है मगर मनरेगा बन्द होने के कारण लोग बेरोजगार बैठे हुए है । इसी तरह खांडा सहरोल निवासी गीता बाई, गजिया बाई, ममता बाई, कल्याणी बाई, कुसुम बाई, जामवती बाई, चंद्रकली बाई, सुशीला बाई ने बताया कि पिछले वर्ष एक वर्ष वार्ड 9 के सहरिया परिवारों को रोजगार नही मिला है । उन्होंने बताया कि दूसरी समाज के लोगो को मस्टररोल में काम मिलता था । उन्होंने बताया कि हमारे आवेदन भी नही लिए जाते है । इस कारण सहरिया समाज के लोगो के साथ भेदभाव किया जाता है । उन्होंने सहरिया समुदाय के श्रमिकों के लिए अलग से मस्टररोल जारी करने की मांग की है । वही मेठ भी उनकी समाज का ही हो ताकि हम लोगो को नियमित रूप से काम मिलता रहे है । उन्होंने बताया कि काम तो हम करते है और अन्य समाज के लोग मस्टररोल में नाम लिखवाकर कार्य स्थल पर बैठे रहते है । इस कारण हमें पूरी मजदूरी भी नही मिलती है । उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए अलग से मस्टररोल जारी कर हमारे कार्य का नाप किया जाए ताकि हमें पूरी मजदूरी मिल सके । जाग्रत महिला संगठन की जसोदा बाई व शकुंतला बाई तथा प्रेमचंद ने विकास अधिकारी शाहबाद से इन गांवो में मनरेगा कार्य चालू करने की मांग की है । साथ ही उन्होंने बताया कि सहरिया समुदाय के श्रमिकों को अलग से मस्टररोल जारी की जावे ताकि इनको समय पर काम मिल सके । इस सम्बंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रजमोहन बैरवा जिला परिषद बारां ने बताया कि विकास अधिकारी को निर्देशित कर दिया है कि जिन गांवो में मनरेगा कार्य नही चल रहा है वहाँ कार्य शुरू करवाकर लोगो को मनरेगा में रोजगार दिया जावे ।

error: Content is protected !!