जूनियर जूडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बाड़मेर 23 नवम्बर / जूनियर ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन राउमावि सुथारों का तला में किया गया। जूडो कोच खेमाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान जूडो संघ सह सचिव रेखाराम सियोल एवं जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल के निर्देशानुसार जूनियर ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को राउमावि सुथारों का तला में किया गया। सुबह 12 बजे तक एंट्री ली गई। तत्पश्यात जूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएसएफ इंस्पेक्टर जूडो कोच सुरेन्द्रसिंह, व्याख्यता गोमाराम, वरिष्ठ अध्यापक पपु कुमार के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान विभिन्न भार वर्ग में छात्र ओर छात्रा खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना दमखम लगाया। राज्य स्तर के लिए चयनित खिलाड़ीयो में छात्र वर्ग में 55 किलो में मुकेश कुमार, 60 किलो में प्रेमसिंह, 66 किलो में अर्जुनसिंह, 73 किलो में लक्ष्मण सिंह, 81 किलो में भीयाराम ओर छात्रा वर्ग में 44 किलो में प्रियंका, 48 किलो में खेमी, 52 किलो में गंगा, 57 किलो में शांति, 63 किलो में अनिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ी 26 व 27 नवम्बर को भरतपुर में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता प्रथम ओर द्वितीय रहे खिलाड़ियों को पुरूस्कार राशि प्रदान की गई। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका खेमाराम चौधरी, भगराज मायला, भागीरथ सिवल, माधव चौधरी, तेजाराम हुडडा, भीयाराम भादू, पाबूराम ने निभाई।
इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रतापाराम कड़वासरा, अध्यापक महादेव भादू , विरमाराम सारण, मूलाराम हुडडा गोविंद बेनीवाल, कोनिस्टेबल खेमाराम बेनीवाल उपस्थित रहे।

तेजाराम हुडा
प्रवक्ता
जूडो संघ, बाड़मेर
मो.7073700302

error: Content is protected !!