बासखेड़ा गूगल में लोगो पीने का पानी पैसों से खरीदने को मजबूर

फ़िरोज़ खान
बारां 23 नवंबर । बिचि गांव की सहरिया बस्ती में टयूबवेल 15 दिन से खराब बस्ती की महिला पुरुष पीने का पानी निजी बोर से लाने को मजबूर हो रहे है । बस्ती निवासी फोरन्ति बाई, किरण बाई, मांगी बाई, रुक्मणी बाई, धनमंती बाई, बैजंती बाई, साबुती बाई, रेखा बाई, शांति बाई, विमला बाई, कला बाई ने बताया कि वार्ड 9 में लगी टयूबवेल करीब 15-20 से खराब पड़ी हुई है। इस कारण पीने के पानी के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि टयूबवेल की मोटर को कई बार ठीक करवा लिया । उसके बाद कुछ दिन चलकर खराब हो गयी है । इस कारण सहरिया समुदाय के लोग पानी गांव में लगी निजी बोर से पानी लाने को मजबूर है । सहरिया बस्ती के लोगो ने ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करा दिया । उसके बाद इसको अभी तक ठीक नही किया गया । इसी तरह इसी पंचायत के गांव बासखेड़ा गूगल गांव में सहरिया बस्ती के लोगो को पीने का पानी पैसों से लेना पड़ रहा है । बस्ती की गीता बाई, गुड्डी बाई, गुलाब बाई, अमनी बाई ने बताया कि हमारी बस्ती में पीने के पानी की समस्या है । इस कारण 100 व 200 रुपए प्रतिमाह देकर दुसरो की ट्यूबवेल से पीने का पानी लाना पड़ता है । कस्बानोनेरा ग्राम पंचायत के गांव स्वास निवासी सीमा बाई, सुंदर बाई, कमला बाई, गिरजा बाई ने बताया कि गांव में 3 हैंडपंप लगे हुए है । 2 हैंडपंप खराब पड़े हुए है । वही मात्र एक हैंडपंप पुरानी बस्ती में लगा हुआ है वही चालू है । उसी हैंडपंप से समूचा गांव पानी भरता है । इसकी दूरी आधा किलोमीटर है । गांव के कुछ लोग नदी से भी पीने का पानी लाते है । उन्होंने बताया कि पठार में लगा हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है । इस बस्ती में 35 परिवार निवास करते है । जो पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे है । उन्होंने इन खराब पड़े हैंडपंपों में नए पाइप डालने की मांग की है । मानपुर गांव के लोगो ने बताया कि पीने के पानी की समस्या आ रही है । कला बाई, सोना बाई, फूलवती ने बताया कि हैंडपंप खराब है । गांव के बीच मे लगा हैंडपंप ही चालू है उसमें में भी पानी कम कम आता है । इस कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता शकुंतला बाई व मोहनी बाई ने इन गांवो में पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर एक प्रार्थना पत्र जलदाय विभाग के सहायक अभियंता के नाम देकर पीने के पानी की व्यवस्था करने की मांग की ।

error: Content is protected !!