मण्डावर स्वच्छ भारत मिशन के कामकाज को बांसवाड़ा की टीम ने देखा

अंतरजिला स्तर पर मण्डावर स्वच्छ भारत मिशन का सत्यापन
स्वच्छ भारत मिशन में मण्डावर के उत्कृष्ट कार्य की सराहना
एसबीएम में मण्डावर पंचायत अग्रणीय

राजसमन्द जिले के भीम पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत मण्डावर में बांसवाड़ा जिला की टीम ने पंचायत प्रसार अधिकारी केदार नारायण चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी मिलन पाटीदार के नेतृत्व तथा भीम पंचायत प्रसार अधिकारी कैलाश चंद्र प्रजापत व मण्डावर सरपंच प्यारी रावत के सानिध्य में ग्राम पंचायत मण्डावर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किये गए नवाचारों व उत्कृष्ट कार्यों का ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में आँगनवाड़ी, विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों आदि का अवलोकन किया गया। बांसवाड़ा टीम के केदार नारायण ने बताया कि ग्राम पंचायत मण्डावर के उत्कृष्ठ व सराहनीय कार्य किये है। शौचालय के नियमित प्रयोग , स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर पंचायत सहायक राजेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, वरिष्ठ अध्यापक चुन्नासिंह, प्रेम सिंह, गोविंद सिंह, रामसिंह, मांगू सिंह, नारायण सिंह, गाजीसिंह आदि उपस्तिथ थे। ज्ञातव्य है कि मण्डावर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्लीन व ग्रीन मण्डावर अभियान के साथ बड़े पर्दे पर ” टॉयलट एक प्रेम कथा ” फ़िल्म दिखाई थी। वही करवा चौथ पर शौचालय गिफ्ट से देशभर में चर्चा का विषय बना। इस पर मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान मिला था। स्वच्छ भारत मिशन के उत्कृष्ट कार्य पर मण्डावर सरपंच प्यारी रावत राष्ट्रीय स्तर के समारोह लखनऊ (उत्तरप्रदेश) , कुरुक्षेत्र ( हरियाणा) , साबरमती ( गुजरात) में तीन बार हिस्सा ले चुकी है।

error: Content is protected !!