कुंदा गांव में पानी की टंकिया फूटी

फ़िरोज़ खान
बारां 1दिसंबर। पींजना ग्राम पंचायत के कुंदा गांव में 6 अलग अलग स्थानों पर टयूबवेल मोटर सहित लगी हुई है । सभी मोटर चल रही है । और पानी भी दे रही है । इन मोटरों पर पूर्व में प्लास्टिक की टँकीया लगी हुई थी । इससे लोग बिजली नही आने पर पानी भरकर काम चला लेते थे । मगर यह सभी टँकीया फुट जाने के कारण अब गांव के लोग टयूबवेल चलाकर ही पानी भरते है । बिजली नही आने पर लोगो को पीने का पानी नही मिलता है । लोग देर सवेरे मजदूरी करके आते है । मगर जब उस समय बिजली नही आ रही होती है तो इनको पीने के पानी के लिए दिक्कत होती है । सीताराम, मनोज सहरिया, रामसिंह ने बताया कि लम्बे समय से मोहल्लों की टँकीया फूटी हुई है । इस कारण इनमें पानी नही रुकता है । और लोगो को दिक्कत होती है । जब बिजली आएगी तभी मोटरे चलती है । बिजली नही आने पर लोग पानी के लिए इंतजार करते रहते है । उन्होंने बताया कि इन टयूबवेल पर प्लास्टिक की टँकीया लगाने की मांग ग्राम पंचायत से कई बार की जा चुकी है । मगर ध्यान नही दिया जा रहा है । कालीमाटी गांव में भी पेयजल की समस्या का सामना कर रहे है । सावित्री बाई, मेवा बाई, राधा बाई ने बताया कि गांव में एक मोटर चालू है । टंकी भी क्षतिग्रस्त हो रही है । जब बिजली आती है तब जाकर पानी मिलता है । बिजली नही आने पर निजी टयूबवेल से पानी भरकर लाना पड़ता है । उन्होंने बताया कि विद्यालय का हैंडपंप भी खराब है । इस कारण बच्चे घरो से पानी भरकर लाते है । टँकी के पास, सिद्द बाबा का हैंडपंप भी खराब है । जाग्रत महिला संगठन की कार्यकर्ता भगवान दे ने बताया कि कुंदा की मोटरों पर प्लास्टिक की टँकीया रख दी जाये तो लोगो को पीने का पानी आसानी से मिल जायेगा । उन्होंने विकास अधिकारी किशनगंज से टँकीया रखवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!