आचार्य श्री मणिप्रभसूरीश्वर जी ने दिया श्री गौड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर प्रतिष्ठा का मुहूर्त

अखिल भारतीय हाला जैन श्री संघ द्वारा नवनिर्मित मंदिर की 26 फरवरी 2020 को होगी भव्य प्रतिष्ठा
बाड़मेर 06 दिसम्बर। बाड़मेर शहर के समीप गडरा रोड लंगेरा फाँटा पर स्थित अखिल भारतीय श्री हाला जैन श्री संघ की ओर से नवनिर्मित श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मन्दिर की प्रतिष्ठा का मुहूर्त प्रदान करने के लिए खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. को सूरत में विनती की गई और आचार्य श्री द्वारा प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त प्रदान किया गया।श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक रतनलाल हालावाला एवं कैलाश हालावाला ने बताया कि गडरा रोड स्थित नव निर्मित श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मन्दिर प्रतिष्ठा के मुर्हत एवं निश्रा प्रदान करने के लिए शंखेश्वर हाइट्स पाल सूरत में विराजित आचार्य श्री से विनती कि गई। इस पर आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरिश्वर जी म.सा. द्वारा मन्दिर प्रतिष्ठा का मुर्हत फाल्गुन सुदी तीज,26 फरवरी 2020 को श्री गोड़ी पाश्र्वनाथ जिन मन्दिर की प्रतिष्ठा का मुर्हत प्रदान किया। प्रतिष्ठा मुहूर्त विनती के लाभार्थी परिवार नरेंद्र कुमार रविन्द्र कुमार हालावाला बाड़मेर हाल बेंगलोर को आचार्य श्री द्वारा मुहूर्त प्रदान किया गया जिसके बाद लाभार्थी परिवार द्वारा पढ़कर प्रतिष्ठा की तारीख की घोषणा की गई,मुहूर्त की घोषणा होते ही पूरा पण्डाल जयघोष के साथ आनंदमय हो गया।आचार्य श्री ने स्वयं की प्रतिष्ठा में निश्रा प्रदान करने की आज्ञा प्रदान की।पारसमल हालावाला ने बताया कि प्रतिष्ठा मुर्हत के बाद तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव में तीन दिवसीय भव्य आयोजन होंगे, उसके पश्चात गौड़ी पाश्र्वनाथ भगवान की प्रतिमा विराजमान की जायेगी।प्रतिष्ठा के साथ साथ बाड़मेर की लाडली पूजा संखलेचा की दीक्षा का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। विनती के दौरान भंवरलाल छाजेड़ मुम्बई,बाबुलाल लूणिया अहमदाबाद, शांतिलाल छाजेड़ मालेगांव, बाबूलाल मालू ,संपतराज धारीवाल सूरत ,मांगीलाल मालू सूरत, रविंद्र रतनपुरा, गौतमचंद बुरड़, रतनलाल बोहरा अहमदाबाद,गौतमचंद्र बोहरा सूरत,निहाल चोपड़ा,ललित श्रीश्रीमाल, अशोक कुमार गोलेच्छा,गिरीश श्रीश्रीमाल, प्रीतम छाजेड़,महेंद्र कुमार छाजेड़, अभय कुमार चैपड़ा, देवेंद्र भंसाली,भंवरलाल पारख, मुकेश पारख,नरेंद्र कुमार पारख,आनंद चैपड़ा, मनोज गोलेच्छा,कैलाश चोपडा,सिद्वार्थ श्रीश्रीमाल,अमित पारख,सन्नी छाजेड़,नरेश छाजेड़,अशोक गोलेच्छा,हिम्मत सुशील बोहरा सहित कई हालावाला संघ के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!