भारतीय सिन्धु सभा बीकानेर ने जताया केंद्र सरकार का आभार

बीकानेर । भारतीय सिन्धु सभा महानगर बीकानेर के पदाधिकारियों सहित गणमान्य लोगों ने पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि एक लंबे सँघर्ष, प्रदर्शनों की लंबी श्रंखला के बाद पाकिस्तान से पिछले वर्षों में आये और लगातार अनिश्चितता के माहौल में जी रहे हमारे सिन्धी बन्धुओं के लिये नागरिकता संशोधन बिल संसद में पारित होने वाला दिन नया सन्देश लेकर आया। वक्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल संसद में पास होना ऐतिहासिक क्षण बताया । संरक्षक श्याम आहूजा ने बीकानेर की भारतीय सिन्धु सभा की सम्पूर्ण ईकाई की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व चट्टानी संकल्प शक्ति के व्यक्तित्व वाले गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का इस बिल को पास करवाने के लिये हृदय तल से आभार व अभिनन्दन का संदेश दिया । आहूजा ने बताया कि सचमुच मोदी और शाह का राजनीतिक कौशल व “फ्लोर मैनेजमेंट” विशेषतः राज्यसभा में बेजोड़ रहा। बैठक में सभा की स्थानीय इकाई द्वारा इस आशय का एक प्रस्ताव पास कर बीकानेर के समस्त सिंधु समाज की तरफ से असीम प्रसन्नता को जाहिर किया गया। बैठक में हासानन्द मन्घवानी, किशन सदारंगनी, श्याम आहूजा,कमलेश सत्यानी,टीकम पारवानी,विजय एलानी,खेमचन्द मूलचंदानी, अनिल डेम्बला,सुरेश खेसवानी, राजेश खेसवानी, रूपेश आहूजा, हीरालाल खतुरिया, विनोद गिडवानी, गणेश सदारगानी,देवीचन्द जी सुजागू सिंधु,महादेव बालानी,श्रीमती भारती गवालानी,कांता हेमनानी,तेज प्रकाश खत्री,विवेक आहूजा,केशव खत्री,रमेश आहूजा, मानसिंह मामनानी,दीपक मन्घवानी,के कुमार आहूजा सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
– मोहन थानवी
सांस्कृतिक प्रतिनिधि भारतीय सिन्धु सभा महानगर बीकानेर
9460001255

error: Content is protected !!