बीकानेर। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, बीकानेर का स्नेह मिलन समारोह व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन नोखा रोड़ स्थित हंशा गेस्ट हाऊस में किया गया। अध्यक्ष एडवोकेट बच्छराज कोठारी ने संस्था द्वारा की गई सामाजिक गतिविधियों व भविष्य में किए जाने वाले आयोजनों की जानकारी दी व सभी प्रोफेशनल्स से समाज से जुड़ने की अपील की। सचिव सीए जसवन्त सिंह बैद ने बताया कि इस अवसर पर संस्था को विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए गणेश बोथरा, महावीर रांका, पारसमल छाजेड़, हंसराज डागा, मनीष बोरड़, मुरलीसिंह यादव मेमोरियल ट्रस्ट का शॉल व सम्मान-पत्र्ा देकर अभिनन्दन किया गया। साथ ही वर्ष 2018-19 में बने नए प्रोफेशनल्स का सर्टिफिकेट, पताका व साहित्य देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान, तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मण्डल, तेरापंथ युवक परिषद, बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबधंक राजेेन्द्र सेठिया, शुभकरण चौपड़ा, के.सी. चौपड़ा, ललित गुलगुलिया, राकेश चौरडि़या, प्रमोद चौरडि़या, डॉ. रतनलाल रांका, डॉ. बी.सी.घीया, डॉ. सुभाष जैन, डॉ. संगीता जैन, एडवोकेट राजेन्द्र भंसाली, डॉ. राजेन्द बोथरा, डॉ. गुलाब बोथरा, डॉ. मीनाक्षी बोथरा, डॉ. सुचिता बोथरा, डॉ. जितेन्द्र फलोदिया, एडवोकेट अजय सेठिया, डॉ. बबीता जैन, एडवोकेट मिलाप चौपडा़, प्रियका चौपड़ा, निर्मल कुमार बैद, हितेश छाजेड़, पार्षद सुमन छाजेड़, जसकरण छाजेड़, अरविन्द चौपड़ा, हरीश कोठारी, राजेश बैद, के.आर. पुगलिया, डॉ. संजय लोढ़ा आदि उपस्थित थे। मंच का कुशल संचालन डॉ. नीलम जैन ने किया।
सीए जसवन्त सिंह बैद
सचिव