विधवा महिला व कुछ सहरिया परिवार पीएम आवास से वंचित

विधवा महिला टापरी में रहने को मजबूर
फ़िरोज़ खान
बारां 31 दिसंबर । किशनगंज पंचायत समिति की खाखरा ग्राम पंचायत के गांव रणवासी में करीब 50-60 सहरिया परिवार निवास करते है । इस गांव के कई सहरिया परिवार ऐसे है जिनके पास आज भी पक्के मकान नही है । लोग कच्चे मकान व टापरियो में रहने को मजबूर है । इसी गांव की विधवा महिला सुरजा बाई अपने बच्चो के साथ आज भी कच्ची टापरी में ही निवास कर रही है । महिला ने बताया कि मेरे दो बच्चे है इनको पालनहार योजना का लाभ नही मिल रहा है । और ना ही मुझे विधवा पेंशन मिलती है । में खुद ही मेहनत मजदूरी कर अपने दोनों बच्चों को पाल रही हूँ । इस महिला को आज भी पक्का मकान नसीब नही है । महिला ने बताया की जो पात्रता नही रखते है उनको तो आवास मिल गये । और जो पात्र है वह टापरियो में रहने को मजबूर है । इसी तरह ब्रजमोहन पुत्र घांसी सहरिया व राजू पुत्र घांसी तथा राजकुमार पुत्र ब्रजमोहन सहरिया के पास आज भी पक्के मकान नही है । यह लोग कच्ची टापरियो में ही निवास करते है । इन्होंने बताया कि गांव में कई परिवार ऐसे है जिनको आवास मिल गए है मगर इन लोगो को अभी तक भी आवास योजना का लाभ नही मिला है । इन्होंने बताया कि बारिश में तो और भी स्थिति खराब हो जाती है । टापरियो में रहना मुश्किल हो जाता है । सोने बैठने की भी जगह नही रहती है । इन्होंने कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया मगर कोई सुनवाई नही होती है । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता भगवान दे ने बताया कि इन परिवारों को रहने के लिए आवास नही है । यह परिवार कच्ची टापरियो में ही निवास करते है । ऐसे परिवारों को प्राथमिकता के साथ पीएम आवास योजना का लाभ देने की मांग की है । खाखरा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के पात्र लोगो की सूची जिला परिषद बारां में भेज रखी है अभी सूची स्वीकृत होकर नही आयी है । सूची आने पर ही बता सकता हूँ कि इन लोगो के नाम है या नही ।

error: Content is protected !!