आंगनवाड़ी पाठशाला में बांटे गए गरम स्वेटर.

संभ्रांत समाज सोसाइटी बीकानेर इकाई ने आज बीछवाल औद्योगिक स्थित आंगनबाड़ी पाठशाला में 42 छात्र छात्राओं को गरम स्वेटर टोपी जुराब वितरित किए कड़कड़ाती ठंड के कारण इन दिनों शाला में उपस्थिति कम होने लग गई थी इस पाठशाला में बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के अधिकांश श्रमिकों के बच्चे ही पढ़ते हैं निर्धन छात्रों ने की वजह से गरम कपड़ों की कमी की जानकारी मिलने पर संभ्रांत समाज ने सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया कार्यक्रम में बीकानेर इकाई के नरेंद्र अग्रवाल सुशील कुमार यादव कमला जी प्रीति जी दुर्गा जी संध्या तैलंग रितु मित्तल बनवारी लाल शर्मा दिलीप गुप्ता चिरंजीव दास धर्मेंद्र अग्रवाल के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम संध्या जी ने किया और उन्होंने बच्चों को सर्दी को भगाने के लिए हंसने और शारीरिक एक्सरसाइज भी करवाई, सम्रात समाज द्वारा बच्चों के खाने के लिए मिठाई नमकीन वे फल दिए गए…

error: Content is protected !!