चूहों वाली देवी माता के धाम में विशाल आकार का अखंड रजत दीप प्रज्वलित रहेगा

4 क्विंटल से अधिक घी और कई फीट लंबी बाती होगी, 14 माह में 15 कारीगरों ने बनाया

-✍️ मोहन थानवी
देशनोक । बीकानेर के नजदीकी विश्व विख्यात श्री करणी माता धाम, देशनोक (चूहों वाली देवी माता ) में चांदी का 10.5 X 5.5 फीट के विशाल आकार का अखंड दीपक विधिविधान द्वारा स्थापित किया
गया है । इस विशालकाय दीपक में 4 से 5 क्विंटल तक घी के साथ कच्चे सूत की कई मीटर लंबी बाती डाली गई है जो एकबार में करीब 500 दिन से अधिक समय तक तथा समय-समय पर फिर से डालते रहने से अनवरत – अखंड ज्योतिर्मय रहेगी।
इतना ही नहीं दीपक के साथ विशेष रूप से टाइटेनियम की एक
रॉड भी बनवाई गई है जो घी को निरंतर गर्म और
पिघला हुआ रखेगी। मंदिर में करणी माता और विशाल दीप के दर्शन करने के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा।
करणी माता के
भक्त मौनी बाबा द्वारा करणी माता मंदिर
को भेंट किए गए इस विशाल दीपक को
गुरुवार को विशेष विधि विधान से पं
नरेंद्र मिश्र तथा मौनी बाबा के सान्निध्य
में मंदिर में स्थापित किया गया।

श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के
अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारहठ ने दावा किया कि यह अखंड दीपक संभवत: यह दुनिया का सबसे
बड़ा दीपक है। उन्होंने बताया कि
दीपक की ऊंचाई 10.25 फ़ीट है और
चौड़ाई 5.5 फ़ीट है।
स्वर्णकार विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र डांवर के अनुसार
यह विशाल आकार का दीपक चांदी का बनाया गया है। इस संबंध में अरुण सोनी व गोपाल सोनी ने बताया कि इस दीपक को बनाने में करीब 14 महीने तक नियमित रूप से 15 कारीगरों द्वारा तैयार किया गया।

error: Content is protected !!