किशनगंज में सहरिया महिला श्रमिक की कार्य के दौरान मौत

फ़िरोज़ खान
बारां 20 जनवरी । किशनगंज कस्बे में मनरेगा में कार्य कर रही एक सहरिया श्रमिक की मौत हो गई । कस्बे के तेजाजी डांडा पर मॉडल जलाशय विकास कार्य योजना अंतर्गत चल रहे महात्मा गांधी रोजगार में मस्टर रोल पर कार्य करने के दौरान एक सहरिया महिला श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मनरेगा रोजगार योजना के अंतर्गत किशनगंज ग्राम पंचायत के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों में तेजाजी डांडा पर चल रहे मॉडल जलाशय विकास कार्य के दौरान सहरिया महिला श्रमिक प्रेम बाई पत्नी कंवरलाल सहरिया की कार्यस्थल पर ही मौत हो गई।मस्ट्रोल पर कार्य कर रहे अन्य श्रमिकों ने बताया कि रोज की भांति प्रेम बाई सहरिया मॉडल जलाशय में गड्ढे में खोदी गई मिट्टी को ऊपर की ओर फेंक कर वापस जाते वक्त नीचे जमीन पर गिर गई और उसी स्थान पर गिर गई। नीचे गिरने से उसी वक्त मौके पर मौत हो गई।उक्त सहरिया महिला श्रमिक प्रेम बाई पत्नी कवंर लाल सहरिया मस्टरोल नंबर 23991 पर जॉब कार्ड संख्या 213 470 पर कार्य कर रही थी। मेट सहित अन्य श्रमिक तुरंत लेकर उक्त महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने जांच कर महिला को मृतक घोषित कर दिया।इस दौरान अस्पताल पहुच करप्रेम बाई सहरिया का पोस्टमार्टम करवाकर सव परिवार जनों को सौंप दिया गया।

error: Content is protected !!