आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एण्ड बिजऩेस ने फैशन कोलोकिया 2020 की तीसरी सीरीज़ का अनावरण किया

जयपुर, 21 जनवरी, 2020: आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एण्ड बिजऩेस ने एक अन्तर्राष्ट्रीय रीसर्च कोलोकियम- फैशन कोलोकिया 2020 की तीसरी सीरीज़ का अनावरण किया, जिसका उद्घाटन आर्च कॉलेज, मालवीय नगर, जयपुर, राजस्थान में आयोजित एक प्रेस समेलन में किया गया।

फैशन कोलोकिया की तीसरी सीरीज़ जि़मेदारानापूर्ण भविष्य के महत्व पर रोशनी डालेगी। साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस का जश्न मनाया जाएगा, खादी के विकास में उनके योगदान को सम्मानित किया जाएगा।

फैशन कोलोकिया का आयोजन 4 संस्थानों के नेटवर्क द्वारा किया गया है- लंदन कॉलेज ऑफ फैशन-युनिवर्सिटी ऑफ आट्र्स, लंदन, डोमस एकेडमी- मिलन, इंन्स्टीट्यूट फ्रैंकेइस डे ला मोड-पेरिस एवं पारसन्स, द न्यू स्कूल ऑफ डिज़ाइन, स्कूल ऑफ फैशन, न्यूयॉर्क।

प्रेस समेलन की अध्यक्षता प्रोफेसर ईयान किंग, लंदन कॉलेज ऑफ फैशन, युनिवर्सिटी ऑफ आट्र्स, लंदन तथा मिस अर्चना सुराना, चेयरपर्सन, फैशन जयपुर कोलोकिया तथा संस्थापक एवं निदेशक, आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन के द्वारा की गई।

फैशन कोलोकिया 2020 की थीम है- हैरिटेज… स्टोरीज ऑफ़ चेंज….अवर शेयर्ड यूचर इसके तहत 26 और 27 को जयपुर साहित्य महोत्सव के सहयोग से दो दिवसीय प्री-कोलोकियम का आयोजन भी किया जाएगा।

20 से अधिक प्रवक्ता, 50 से अधिक शोधकर्ता, 1000 से अधिक उपस्थितगण पांच दिवसीय प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। देशी-विदेशी विश्वविद्यालयों, अकादमिक संस्थानों एवं उद्योग जगत से फैशन एवं डिज़ाइन से जुड़े दिग्गज इसमें हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम- जयपुर साहित्य महोत्सव के सहयोग से प्री-कोलोकियम कार्यक्रम
26 जनवरी: खादी फैशन शो
आर्च कॉलेज आमेर किले में ऐतिहासिक गणेश पोल पर ओपनिंग शो का आयोजन कर रहा है। -शाम साढ़े छह बजे

27 जनवरी – आर्च जेएलएफ में एक सत्र का आयोजन करेगा, जिसका आयोजन 3:45-4:45 बजे मुगल टेंट, होटल डिग्गी पैलेस में किया जाएगा। इस अवसर पर चर्चा में हिस्सा लेने वाले दिग्गजों में शामिल होंगे- मिस अर्चना सुराना, प्रोफेसर ईयान किंग, प्रोफेसर ऑफ एस्थेटिक्स एण्ड मैनेजमेन्ट, रीसर्च इनीशिएटिव लंदन कॉलेज ऑफ फैशन, युनिवर्सिटी ऑफ आट्र्स लंदन, इंग्लैण्ड; एनिक श्रेम, पूर्व प्रेज़ीडेन्ट, युरोपियन नेटवर्क ऑफ कल्चर मैनेजमेन्ट एण्ड पॉलिसी और हिमांशु वर्धन, मैनेजिंग डायरेक्टर, एट्सी।

आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एण्ड बिजनेस में कोलोकियम

28 जनवरी
10 बजे उद्घाटन समारोह होग, जिसके बाद स्थानीय संदर्भ में फैशन पर एक पैनल चर्चा होगी, जिसके बाद रीसर्च पेपर की प्रस्तुति एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
शाम 4 बजे से संजय गर्ग, रॉ मैंगो एवं उमा प्रजापति, उपासना के द्वारा एक सत्र होगा, जिसके बाद एक आर्च के छात्र खादी पर आधारित एक फैशन शो करेंगे। यह कलेक्शन गांधी जी के 150 वर्षों तथा खादी में उनके योगदान का प्रतीक होगा।

29 जनवरी
रीसर्च पेपर प्रेज़ेन्टेशन, नए अनुसंधानकर्ताओं के लिए कार्यशालाओं का आयेाजन होगा। रूमा देवी, कलाकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता, उमा प्रजापति, संस्थापक, उपासना और सोनालिका सहाय, सुपरमॉडल के बीच ग्लेमर टू ग्लोरी‐ मिथ टू मीनिंग विषय पर एक चर्चा होगी।

30 जनवरी
फील्ड ट्रिप्स हमने अपने प्रवक्ताओं के लिए कई स्थानों जैसे सांगानेर, ज्ञान म्युजिय़म, प्रिंसेज़ दीया कुमारी फाउन्डेशन, सिटी पैलेस म्युजिय़म, अनोखी, बगरू टेक्सक्राफट पार्क आदि के दौरे का आयोजन भी किया है।

error: Content is protected !!