मरू महोत्सव का परमाणु नगरी पोकरण से केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने किया आगाज़

जैसलमेर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मरू महोत्सव् २०२० का आगाज़ गुरुवार प्रातः दस साल बाद एक बार फिर परमाणु नगरी पोकरण में केबिनेट मंत्री पोकरण विधायक शाले मोहम्मद की उपस्थिति में हुआ ,दस साल बाद पोकरण में आयोजित होने वाले मरू महोत्सव में पोकरण वासियो का हुजूम उमड़ पड़ा ,गुरुवार प्रातः केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,नगर पालिका अद्यक्षानंदीलाल गुचिया ,उप खंड अधिकारी अजय चारण सहित कई अधिकारियो और जन प्रतिनिधियों की उपस्थित में गाँधी चौक से शोभायात्रा के साथ ,हुआ शोभायात्रा में केबिनेट मंत्री ने गुब्बारे उड़ाकर मरू महोत्सव का विधिवत आगाज़ किया ,शोभायात्रा में सज्जे धज्जे ऊंठों ,घोड़ो पर पारम्परिक वेश भूषा में सज्जे युवको के साथ गैर नर्तकों की धमचक समां बांध रही थी तो कच्छी घोड़ी नृत्य करते लोक कलाकारों का दल सभी को आकर्षित कर रहा था ,लोक कलाकार शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे ,पारम्परिक वाद्य यंत्रो के साथ लोक स्वर लहरिया वातावरण को और रंगीन बना रही थी ,सेकड़ो लोगो कीउपस्थिति में बालिकाएं सर पर कलस रख सज्जा धज कर साथ मंगलगान गाते हुए चल रही थी ,पोकरण में मरू महोत्सव का आगाज़ पुरे उत्साह और उमंग के साथ हुआ ,शोभायात्रा मेला ग्राउंड जाकर समाप्त हुई ,जंहा मरू महोत्सव के दौरान विभिन प्रतियोगिताओ का आगाज़ हुआ ,मेहँदी ,मंडाना , आदि आदि प्रतियोगिताए आयोजित की गयी

error: Content is protected !!