जयपुर स्थित भारती शिल्पकला प्रा. लि.में पिछले 3 महीनों से पुलवामा के शहीदों की प्रतिमाओं का कार्य जोरशोर से चल रहा है ,मुर्तिकार महावीर भारती व डिजायनर निर्मला कुल्हरी ने अपनी कला से वीर जवानों श्रद्धांजलि स्वरूप जयपुर ग्रामीण के शहीद रोहताश लाम्बा की आदमकद प्रतिमा अपनी ओर निःशुल्क बनाने की घोषणा की जो जल्दी स्थापित की जायेगी इस घोषणा के बाद उनको 2 शहीदों के परिवार ने सम्पर्क कर प्रतिमाओं के ऑर्डर दिये जिसमे से एक भरतपुर के शहीद जीतराम जी गुर्जर की मकराना मार्बल में व मध्यप्रदेश के जबलपुर से अश्वनी कुमार की अष्टधातु प्रतिमा है
जबलपुर के शहीद अश्वनी कुमार की प्रतिमा 14 फरवरी पुलवामा दिवस पर ही मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष व 6 मंत्रियों के द्वारा अनावरण किया जायेगा,यह प्रतिमा 11 फरवरी को उमेश भारती की देखरेख में रात्रि 1 बजे स्थापित की गई ,मूर्तिकार महावीर भारती ने बताया कि शहीद अश्विनी कुमार की अष्टधातु प्रतिमा 7 फिट की है जो 400 किलो वजनी है जिसको 3 महीनों में बनाया गया है इनके बंदूक के पोज व एक्शन की मुद्रा का डिजाइन निर्मला कुल्हरी द्वारा तैयार किया गया है
*वर्तमान में तैयार प्रतिमा*
मूर्तिकार भारती व डिजायनर निर्मला द्वारा राजस्थान की सबसे बडी तलवार बनाई जा रही है जो 21 फिट ऊंची है,महाराणा प्रताप की प्रतिमा जो अयोध्या में स्थापित होगी इसी के साथ ,सरदार पटेल,लालबहादुर शास्त्री, दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामाप्रसाद मुखर्जी,सुभाषचंद्र बोस,भगतसिंह, चंदशेखर आजाद,रानी लक्ष्मीबाई व नेहरू की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है,भारती शिल्पकला में महावीर भारती, निर्मला कुल्हरी व उमेश भारती की अथक मेहनत से पिछले 18 महीनों में 30 प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है