डिजीटली मनाई शहीद हेमूं कालानी जयंती

शहीद हेमू कालानी की स्मृति में जगमगाए दीप
बीकानेर । भारतीय सिन्धुसभा बीकानेर द्वारा सोमवार को कोरोना को हराने के राष्ट्रीय मिशन के तहत सिंधु-सिपाहियों ने शहीदों को नमन करने डिजीटली तरीका अपनाया। इससे पहले हेमूं कालानी सर्किल क्षेत्र में रहने वाले समाज के युवा सुरेश केशवानी, किशन सदारंगानी, टीकम पारवानी शाम को दूध लेने घर से मास्क पहने निकले तो सर्किल पर स्मृति-नमन की परम्परा भी अति संक्षिप्त रूप में निर्वहन की। इस प्रकार शहीद हेमू कालानी जयंती को सांकेतिक रूप से “दीपदान’” कर मनाया। जबकि डिजीटल तकनीक अपनाकर कॉल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग संरक्षक श्याम आहूजा, संभाग प्रभारी हासानंद मंघवानी, साहित्यकार मोहन थानवी ने शहीदों की शहादत और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। मानसिंह मामनानी व तेज प्रकाश वलीरमानी ने हेमूं के जीवन चरित्र को समाज के युवाओं तक पहुंचाने पर बल दिया। इससे पहले सुबह सेवक श्रवण ने ड्यूटी पर जाते हुए हेमूं की मूर्ति की साफ सफाई की। कच्छ भुज के गोंदिया से सिंधी लेखिका तमन्ना मतलाणी ने व्हाट्सअप से अपना संदेश भेजा ।
– श्याम आहूजा, संभाग संरक्षक भारतीय सिन्धु सभा बीकानेर
9521401100

error: Content is protected !!