जैसलमेर, अप्रेल/नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने रामगढ़ और सम
क्षेत्र का दौरा किया और लॉक डाउन की पालना तथा कोरोना संक्रमण से बचाव
आदि के बारे में जानकारी ली तथा प्रवासी श्रमिकों के लिए संचालित आश्रय
स्थलों का अवलोकन किया और विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने रास्ते से जा रहे पलायन करते श्रमिकों को रोका तथा समझाईश कर
रामगढ़ आईटीआई में संचालित आश्रय गृह में भिजवाया। यूआईटी सचिव ने शनिवार
को ही आए 13 श्रमिकों के बारे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राघवा
में पहुंचकर जानकारी ली।
भार्गव ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेउवा में संचालित आश्रय स्थल का
अवलोकन किया जहां शुक्रवार को 26 प्रवासी श्रमिकों को ठहराया गया था।
सेउवा में यूआईटी सचिव ने स्थानीय एएनएम को निर्देशित किया कि प्रवासी
श्रमिकों के आश्रय स्थल पहुंच कर गर्भवती महिलाओं की जांच करे।
