अक्षय तृतीयाओर बीकानेर स्थापना दिवस पर आवश्यक व्यवस्थाए करने बाबत

श्रीमान जिला कलेक्टर ,बीकानेर
-अक्षय तृतीयाओर बीकानेर स्थापना दिवस पर आवश्यक व्यवस्थाए करने बाबत
मान्यवर,
सर्वप्रथम आपका बहुत बहुत आभार ।आपके अथक प्रयासों से ही हम सब बीकानेर निवासी आज अपने घरों में सुरक्षित हैं।आपके प्रयास सराहनीय है।
श्रीमान कोरोना की वजह से सभी जन घरों में बंद है।कुछ इलाकों में कर्फ्यू भी लगा है ।आगामी 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया हैं और इसी दिन बीकानेर स्थापना दिवस भी मनाया जाता हैं।बीकानेर निवासी इस दिन को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाते हैं।इस दिन खीचड़ा ,इमली का पानी और नई मटकी की सख्त आवश्यकता होती हैं।ओर पतंग भी उड़ाई जाती है।इन सब के बिना ये त्यौहार अधूरा है।
श्रीमान अगर आप इन सब वस्तुओं की व्यस्था करवाने का प्रयास करे तो नगरवासी आपके बहुत आभारी होंगे।हमारी सस्था ये समझती हैं कि आपका ये छोटा सा प्रयास आमजन को निराशा से उत्साह की तरफ लेकर जाएगा ।जिसकी वर्तमान समय में सख्त आवश्यकता है।और कुछ समय के लिये कर्फ़्यू में थोड़ी राहत दे ताकि लोग घर में ही कम से कम पतंगबाज़ी का आनद ले सके।
श्रीमान कृपया कर आप जनसाधारण तक ये सब व्यवस्थाएं पहुचाने का कष्ट करें समस्त बीकानेरवासी आपके बहुत आभारी होंगे ।

Nisha pandey
WPS Media Incharge
Mob. 8946839595

error: Content is protected !!