भारतीय सिन्धुसभा बीकानेर की कोर कमेटी की आनलाइन बैठक आहूत की गई

आज भारतीय सिन्धुसभा बीकानेर की कोर कमेटी की आनलाइन बैठक आहूत की गई जिसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को हत्या की धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार से निवेदन किया गया कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाये। पालघर में सन्तों की हत्या के साथ ही सनातन धर्म के सन्तों पर पूरे देश मे धमकियों का ऐसा चलन चल पड़ा है जिस पर सभा की कोर कमेटी ने गम्भीर चिंता जताई ।बैठक में सभी हिन्दू संगठनों का आवाहन किया गया कि वे जाति, वर्ग आदि को भुला कर एकजुट हों और पूरी शक्ति से ऐसे आक्रमणों का सशक्त उतर देने की रणनीति बनाये। इसी बीच योगी जी की हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पद पर बीकानेर के श्री पूनमचंद घिंटाला की नियुक्ति पर भी प्रसन्नता जताई गई।श्री घिंटाला से यह अपेक्षा की गई कि वे हिन्दू समाज की सभी जातियों व वर्गों के सक्षम युवाओं का
संगठन खड़ा करे।बैठक में सम्भाग संरक्षक श्याम आहूजा सहित हासानन्द मन्घवानी, किशन सदारंगानी,टीकम पारवानी,मानसिंह मामनानी, विजय एलानी,अनिल डेम्बला,मोहन थानवी ने सहभागिता की।

error: Content is protected !!