बजरंगदल की सेनाओ का पक्षियों के लिए एक नया प्रयास

गर्मी में पक्षियों की परेशानी को देखते हुए बजरंग दल नोखा जिला सह संयोजक मुरलीधर छिंपा एवं नोखा नगर संयोजक संदीप चोरड़िया द्वारा एक अनूठी पहल की गई।
आज तक के परिंडो से यह बिल्कुल नवीनतम आविष्कृत परिंडा है ।पक्षियों के लिये एक पंथ दो काज।
तेल के पीपे से पक्षियों के पानी एवं चारे की व्यवस्था के लिए नया तरीका का परिंडा बनाया गया। जिसको विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर लगाया जाएगा एवं आम जनताओं को चुगा या चारा एवं पानी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। लगभग हमने 50 परिंडा की व्यवस्था की गई है और भविष्य में आवश्यकता होगी तो और बनाया जाएगा।
परिंडा की सुरूवात पब्लिक पार्क में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सहमंत्री बजरंग पालीवाल, जिला अध्यक्ष घनश्याम भट्टड़, द्वारा की गई।इस कार्यक्रम में विभाग मंत्री महावीर सिंह राजपुरोहित, जिला सहमंत्री कैलाश सेवग, तथा जितेन्द्र पंचारिया, अनिल लेघा, उमेश छींपा, मोहित छींपा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नोखा वासियों से अपील है कि आप अपने हिस्से से पानी बचाएं पारम्परिक तरीके अपनाते हुए इस तरह पक्षियों की प्यास बुझाने का इंतजाम करें।

error: Content is protected !!