जिनवाणी प्रतियोगिता में 27 मई को 7139 प्रतियोगियों ने भाग लिया

जयपुर, 28 मई। सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा एवं आर्शीवाद से अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद्् एवं जैन कनैक्ट एप द्वारा श्रुत पंचमी महोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय 27 मई से 29 मई तक जिनवाणी प्रश्नोŸारी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।
इस प्रतियोगिता के कार्यक्रम संयोजक दिलीप जैन प्रान्तीय अध्यक्ष युवा परिषद्् राजस्थान प्रान्त ने अवगत कराया की 27 मई को 7139 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद्् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि 28 मई को जिनवाणी प्रश्नोŸारी परम पूज्य गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के जीवन परिचय पर एवं 29 मई को प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शान्तिसागर जी महाराज, युवा परिषद्् के संस्थापक आचार्य देशभूषण जी महाराज, पटटाचार्य श्री वीर सागर जी महाराज आदि के जीवन चरित्र से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है जिसमें सम्पूर्ण देश के धर्मावलम्बी भाग लेगें।

(उदयभान जैन)
राष्ट्रीय महामंत्री

error: Content is protected !!