युवा कलाकार मनीष ढाका का अंतरराष्ट्रीय लेवल कि प्रतियोगिता में हुआ चयन

मनीष ढाका ने अक्टूबर से दिसंबर तक चलने वाली खुला आसमां अंतर्राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता हुई जिसमें सभी देशों के कलाकारो ने भाग लिया ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका,अफ्रीका जैसे कई देशों के कलाकारो ने भाग लिया इसी में ही अपने इंडिया से मनीष ढाका ने भी अपनी एक कलाकृति भेजी थी । उसका शीर्षक कंपोजीशन था एक ही चित्र में चार चेहरे है ओरत,आदमी के विभिन्न कलरों का सामंजस्य रखते हुए बहुत ही सुंदर पेंटिंग बनाई गई थी । उसका अभी शॉर्टलिस्ट में चयन हुआ अब इनको आगे वह कलाकृति डाक के माध्यम से भेजनी है उस के पश्चात इनको अन्तर्राष्ट्रीय स्तर में शॉर्ट लिस्ट का प्रमाण पत्र दिया जाएगा और इसी बीच इन की वहां रेंक निर्धारित कर पुरस्कृत किया जाएगा और शॉर्ट लिस्ट में आए कलाकारों की कलाकृति को 3 साल तक ऑनलाइन एग्जीबिशन में रखा जाएगा। और यह कलाकृति को खुला आसमां की वेबसाइट है उस पर लगाई जाएगी ।

error: Content is protected !!