पर्यावरण की रक्षा व सुरक्षा करने हम सभी को संकल्प लेना होगा

छतरपुर मध्य प्रदेश 4 जून 20
नौगांव नगर कोठी चौराहा अनिल एंड कंपनी के संचालक श्री अनिल जैन मुन्ना भैया के सबसे छोटे भ्राता स्वर्गीय मनीष जैन के अचानक निधन पर शोक संतप्त परिवार से मिलने बिजावर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री पुष्पेंद्र नाथ गुड्डन भैया शोक व्यक्त करते हुए परिवार को साहस और धैर्य दिया l इस अवसर पर उन्होंने जैन समाज द्वारा मृत्यु भोज ना कर रक्तदान वृक्षारोपण वृक्षों के पौधों का दान करने की इस परंपरा का स्वागत किया और कहा कि पर्यावरण की रक्षा व सुरक्षा करने हम सभी को संकल्प लेना होगा l स्वर्गीय श्री मनीष जैन के 2 पुत्र एवं परिवार के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से मिलकर के श्रद्धांजलि समारोह पधारे सभी को 101 वृक्ष का पौधा दान कर पिताजी को याद किया है
नौगांव नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी रहे स्वर्गीय श्री बालचंद जैन के चार पुत्र अनिल कुमार सुनील कुमार सुशील कुमार मनीष कुमार जैन द्वारा व्यापारी क्षेत्र में अपना अच्छा स्थान बनाया समाज में सामाजिक क्षेत्र में उत्तम काम किए गत दिवस हृदय गति रुकने से मनीष जैन के निधन के बाद परिवार के मुखिया श्री अनिल कुमार जैन मुन्ना भैया ने मृत्यु भोज ना करने का संकल्प लिया बल्कि नौगांव के समाजसेवियों से सलाह मशवरा कर अपने भाई के निधन पर 101 परिवारों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करने वृक्ष दान करने का संकल्प लिया आज रस्म पगड़ी के बाद शोक श्रद्धांजलि में बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर 101 वृक्षों का दान करके शोक में डूबे परिवार ने समाज और देश को एक नया संदेश देने का प्रयास किया है कि वह है अपने निकटतम परलोक सिधारे लोगों के याद करने के लिए तथा पर्यावरण की सुरक्षा निरोगी रहने के लिए पूर्वजों के नाम पर तथा उनकी याद में वृक्षों का रोपण करना अति आवश्यक है जिसका संदेश नौगांव के संयोजन परवाने दिया जिसकी समूचे क्षेत्र में सराहना हो रही है पर्यावरण विशेषज्ञ के रूप में नौगांव के श्री सनातन रावत श्री ललित कुमार नायक श्री राजेश अग्निहोत्री जी तृप्ति कटेल अभिषेक त्रिपाठी सावंत दीक्षित गजेंद्र सोना किया कुलदीप यादव जैसे युवाओं ने जैन परिवार के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की है l

error: Content is protected !!