आज के परिप्रेक्ष्य में जैन पत्रकारों की भूमिका एवं कर्तव्य विषय पर वेबनार सम्पन्न

जयपुर, 22 जून। जैन पत्रकार महासंघ (रजि.) जयपुर के तत्वावधान में 21 जून 2020 शनिवार को ’’आज के परिप्रेक्ष्य में जैन पत्रकारों की भूमिका एवं कर्तव्य’’ विषय पर रमेश जैन तिजारिया अध्यक्ष जैन पत्रकार महासंघ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन अग्रवाल महासंघ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित की गयी।
महासंघ के महामंत्री उदयभान जैन, जयपुर ने अवगत कराया कि उक्त संगोष्ठी का शुभारम्भ डा0 जीवन प्रकाश जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् हान्तिनापुर ने मंगलाचरण किया गया। डा0 जीवनप्रकाश ने अपने उद््बोधन में कहा कि सकारात्मक सोच और अच्छे समाचार सर्वप्रथम प्रकाशित हो गुरूओं के शिथिलाचार का निर्णय धर्म गुरूओं का हैं। अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन ऋषभदेव विद्दत परिषद्् के कार्याध्यक्ष डा0 अनुपम जैन इन्दौर ने कहा कि जैन समाज में कोई भी समस्या आये उसे पूर्व में ही समाधान कर लेना चाहिए ताकि बाद में विस्फोटक स्थिति नहीं बने जिसके लिए समाज को सजग होना अति आवश्यक है।
डा0 अनिल जैन, जयपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जैन पत्रकार महासंघ एवं वरिष्ठ लेखक ने कहा कि जैन समाज में पत्रकार अपने-अपने क्षेत्र में उन लोगों की जानकारी प्राप्त कर प्रकाशित करें जो कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार हो गये है उनकी सहायता करायी जाये। शिथलाचार साधुओं के समाचार पत्रकार प्रकाशित नहीं करें।
डा0 चिरंजी लाल बगड़ा कलकत्ता वरिष्ठ पत्रकार दिशाबोध पत्रिका के प्रधान सम्पादक ने कहा कि पत्रकारिता के लिए आवश्यक है कि पत्रकार संतवाद ओर पंथवाद से अलग हों। डा0 राजेन्द्र महावीर सनावद कहा कि पत्रकारों और विद्ववानों की कथनी व करनी में अन्तर नहीं होना चाहिए अनूप जैन एडवोकेट, फिरोजाबाद ने कहा कि समाज हित में जो बिन्दु उठाये जाये उन पर गम्भीरता से विचार करने की आवश्यकता है स्वदेश भूषण जैन, दिल्ली कार्याध्यक्ष पंजाब केसरी समाचार पत्र ने स्पष्ट रूप से कहा कि
समाज को पत्रकारों को महत्व देना चाहिए, सहायता और सहयोग कर पत्रकारों को उपयोगी बनाना होगा। डा0 सुनील संचय, ललितपुर ने समाज के बड़े आयोजनों पर होने वाले व्यय का कुछ हिस्सा गरीबों व पत्रकारों के कल्याण के लिए होना चाहिए। डा0 मनीषा जैन, लाडंनू ने कहा कि पत्रकार लोकतन्त्र का चौथा स्तभ है जो जीवन शैली को जन-जन तक पहुॅचाता है। महेन्द्र बैराठी, जयपुर ने महासंघ को मजबूत करने में जोर दिया।
उदयभान जैन महामंत्री ने कहा कि समाज व पत्रकारों में समन्वय के आवश्यकता है
गोष्ठी में अध्यक्षता कर रहे रमेश जैन तिजारिया ने अपने उद््बोधन में कहा कि समाज का कर्तव्य है कि पत्रकारों को सम्मान देना और जैन संस्कृति के संरक्षण में उनका सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि महासंघ का विधिवत रूप से रजिस्ट्रेशन हो चुका है अधिक से अधिक पत्रकारों को जुड़ने की अपील की है। उन्हांेने कहा कि सामान्य सभा कि बैठक बुलाकर समाज हित में उचित निर्णय लिया जायेंगा।
मनीष शास्त्री शाहगढ़ के अनुसार उक्त राष्ट्रीय वेबीनार में राकेश जैन इन्दौर, संजय बड़जात्या कॉमा, राकेश चपलमन कोटा, प्रकाश पाटनी भीलवाड़ा, ने भी अपने विचार रखे तथा गोष्ठी में अकलेश जैन अजमेर, दिलीप जैन जयपुर, आलोक जैन लाडंनू, अंजना जैन बड़वानी अक्षय अलया ललितपुर, आशीष जैन अनन्तशाह गुजरात, रीना जैन उदयपुर, ज्योति पाठनी नागपुर आदि अनेकों प्रान्तों से सम्पादक पत्रकार व विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया।
गोष्ठी का कुशल संचालन उदयभान जैन एवं मनीष शास्त्री शाहगढ़ ने किया

(उदयभान जैन)
महामंत्री

error: Content is protected !!