स्वामी टेऊँराम जी महाराज का 134वां जन्मोत्सव 26 जून को मनाया जाएगा

बीकानेर । श्री प्रेम प्रकाश आश्रम पवनपुरी के तत्वावधान में मंगलमूर्ति सद्गुरू स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 134वें जन्मोत्सव पर 26 जून को लॉकडाउन एडवायजरी की पालना करते हुए भजन कीर्तन सत्संग के आयोजन होंगे। शाम को 6 से सात बजे तक जन्मोत्सव के तहत पवनपुरी में बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे मुख्य सड़क स्थित आश्रम मंदिर में परम्परागत सेसा को कोरोना की वजह से नवाचार करते हुए मौजूद 5 श्रद्धालुओं को पैकेट रूप में प्रदान किया जाएगा । यहीं पर रोजाना अमरापुरा से सजीव प्रसारण भी टीवी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है। महोत्सव व मंदिर आश्रम विस्तार को लेकर 23 जून को सोशल मीडिया पर आनलाइन मीटिंग रखी गई। संचालिका सेविका वीना बालानी ने बताया कि कोरोना काल के चलते इस बार 17 जून से स्वामी टेऊंराम जी का चालीसा का पाठ समाज के घरों में किया जा रहा है जिसका भोग 26 जून को डाला जाएगा। मंदिर में साधारण तरीके से सुन्दर झांकियों को सजाया एवं पूजा, अर्चना व भजन कीर्तन व ज्योत प्रज्वलित कर छेज का आयोजन किया जाएगा । जन्मदिन के उपलक्ष्य में दीपकों की माला व रंगोली सजाई जाएगी। आनलाइन मीटिंग में सिंधी समाज के प्रतिनिधि रूप में गणमानयजनों ने भाग लिया।

– वीना बादलानी
प्रधान शेविका, प्रेम प्रकाश आश्रम पवनपुरी
मोबाइल नं 7691028684

error: Content is protected !!