राजस्थान आई.एल.डी. कौषल विष्वविद्यालय का जेआरआर संस्कृत विष्वविद्यालय तथा एमडीएस विष्वविद्यालय के साथ एमओयू
जयपुर, 04 जुलाई। राजस्थान आई.एल.डी. कौषल विष्वविद्यालय का जगतगुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विष्वविद्यालय, जयपुर तथा महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय, अजमेर के साथ एमओयू हुआ। दोनों विष्वविद्यालयों ने माना कि वर्तमान समय और कोरोना महामारी के इस दौर में राजस्थान आई.एल.डी. कौषल विष्वविद्यालय द्वारा संचालित किये जा रहे रोजगारोन्मुखी कोर्सेस बहुत उपयोगी है जो विद्यार्थियों को तत्काल रोजगार उपलब्ध कराने व उन्हें अपने पाँव पर खड़ा करने में सक्षम हैं।
राजस्थान आई.एल.डी. कौषल विष्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार तथा जगतगुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विष्वविद्यालय के कुलपति अनुला मौर्य ने विद्यार्थियों के षैक्षिक क्षेत्र में विस्तार करने और उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाने हेतु एमओयू किया।
इसी प्रकार महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय, अजमेर और राजस्थान आई.एल.डी. कौषल विष्वविद्यालय के मध्य एमओयू हुआ जिस पर दोनों विष्वविद्यालयों के कुलसचिव ने हस्ताक्षर किये। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय, अजमेर की ओर से प्रो. आषीष पारीक ने एमओयू प्रस्तुत किया। रीसू के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार ने दोनों विष्वविद्यालयों को अपनी ओर से षुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर जगतगुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विष्वविद्यालय के कुलसचिव, राजस्थान आई.एल.डी. कौषल विष्वविद्यालय के निदेषक कौषल षिक्षा प्रो. अषोक के. नगावत, कुलसचिव श्री देवेन्द्र षर्मा, वित्तीय सलाहकार श्री उम्मेद सिंह, परीक्षा नियंत्रक श्री पी.एम. त्रिपाठी, सम्पदा निदेषक श्री वी.के. माथुर मौजूद थे।