विनर क्लब के 13 सदस्यों को करोना वेरियस सम्मान पत्र से नवाजा

*जवाहर फाउंडेशन और विनर क्लब वॉलीबॉल* ने आज प्रकाश पतंग सेंटर नई शाम की सब्जी मंडी गुरु नानक डेयरी भीलवाड़ा के सामने सुबह से निरंतर जरूरतमंद असहाय, निर्धन और दैनिक मजदूरों को *200 फूड पैकेट* और जरूरतमंद परिवारों को *30 राशन* सामग्री की किट तथा *मास्क ,सैनिटाइजर* वितरित किया
कार्यक्रम के आयोजक सुमित खंडेलवाल ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की गौरतलब है कि पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से कई आयोजन शहर में किए जा चुके हैं और वर्तमान में करोना वायरस का सम्मान की श्रृंखला आयोजित की जा रही है इस संदर्भ में आज विनर क्लब के 13 सदस्यों को करोना वैरीयस सम्मान पत्र से नवाजा गया
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रितेश गुर्जर और आजाद शर्मा मौजूद थे विनर क्लब के अध्यक्ष कमल जी जैन ,उपाध्यक्ष भागवत गुर्जर, सचिव सुमित खंडेलवाल, रामजान जी अंसारी( पूर्व पुलिस अधिकारी), डॉ अशोक सिंह,मनीष सुवालका ,राजेश जी खंडेलवाल ,अभिषेक जी डांगी ,रफीक बीसयाती, शहाबुद्दीन शेख ,नंद किशोर जोशी एवं क्लब के सदस्य अमित खंडेलवाल, लवेश ,सरोज ट्विंकल एवं अन्य सदस्य मौजूद थे
गौरतलब बात है कि इससे पूर्व भी विनर क्लब वॉलीबॉल के संयुक्त तत्वाधान में कई वॉलीबॉल प्रतियोगिता तथा खिलाड़ियों के सम्मान का कार्यक्रम किया जा चुका है संस्था के पदाधिकारियों का कहना है की गत कई दिनों से निरंतर विनर क्लब गरीबों की सेवा का कार्य कर रही है उसी क्रम में आज जवाहर फाउंडेशन के सहयोग से कुछ जरूरतमंद परिवारों को सहयोग प्रदान किया गया
एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया की वैश्विक महामारी करोना आपदा के मद्देनजर भीलवाड़ा की अग्रणी संस्थान जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के द्वारा अब तक शहर में 20000 मास्क बांटे जा चुके
एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने जानकारी दी कि औद्योगिक इकाई आरएसडब्ल्यूएम के प्रबंध निदेशक द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में कार्य करने के लिए जवाहर फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया गया
विदित है कि समय समय पर संस्था की ओर से मानव सेवा हेतु विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से आमजन की सहायता की जा रही है।

error: Content is protected !!